थानेदार को साथ ले जाने आई युवती, कहा-वो रहेंगे तो नहीं होगी परेशानी
सुबह होते ही युवती लोअर बाजार थाने पहुंच गई और वह बार-बार यही कह रही थी कि उसे उक्त थानेदार को लेकर जाना है।

जागरण संवाददाता, रांची। जमशेदपुर के आजाद बस्ती की रहने वाली एक युवती रांची पहुंचकर यहां के एक थानेदार को अपने साथ जमशेदपुर ले जाने पर आमदा थी। उसने कहा कि उक्त थानेदार उसे बहुत मानते हैं। उसका थानेदार से मधुर संबंध भी है और वो उसके साथ रहेंगे तो उसे कोई परेशानी नहीं होगी।
युवती बुधवार को ही रांची आ गई थी, जिसे पीसीआर ने महिला थाने में पहुंचा दिया था। सुबह होते ही यह युवती लोअर बाजार थाने पहुंच गई और वह बार-बार यही कह रही थी कि उसे उक्त थानेदार को लेकर जाना है। इसके बाद लोअर बाजार थानेदार ने उक्त युवती को वरीय पदाधिकारियों से मिलने के लिए कहा। इसके बाद से ही युवती कहीं गुप्त ठिकाने पर आश्रय ली हुई है।
डीएसपी ने कहा, युवती है मानसिक रोगी
कोतवाली के डीएसपी भोला प्रसाद सिंह ने बताया कि उक्त महिला मानसिक रोगी है। आरोपी थानेदार जब जमशेदपुर में थे, तब उन्होंने युवती के पारिवारिक विवाद में सहयोग किया था। वह युवती अपने पिता व भाई के खिलाफ भी थाने में शिकायत कर चुकी है। फिलहाल, वह युवती कहां है, इसकी जानकारी उन्हें नहीं मिली है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।