Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिवंगत मंत्री रामदास सोरेन के श्राद्धकर्म में पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, कहा- अधूरा नहीं रहेगा उनका सपना

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 03:20 PM (IST)

    मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दिवंगत शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के श्राद्धकर्म में शामिल हुए और परिजनों को सांत्वना दी। उन्होंने रामदास सोरेन के निधन को पार्टी और राज्य के लिए अपूरणीय क्षति बताया। सोरेन ने कहा कि उनकी सादगी और समाजसेवा की सोच हमेशा प्रेरणा देती रहेगी। मुख्यमंत्री ने परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया और कहा कि रामदास सोरेन का सपना अधूरा नहीं रहेगा।

    Hero Image
    रामदास सोरेन के श्राद्धकर्म में पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। दिवंगत शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के श्राद्धकर्म में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन पहुंची।

    परिजनों को ढांढस बंधाते हुए सीएम ने कहा रामदास सोरेन का निधन न सिर्फ पार्टी बल्कि पूरे राज्य के लिए गहरी क्षति है।

    दिवंगत मंत्री रामदास सोरेन के श्राद्धकर्म में शनिवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी पहुंचे। शुक्रवार अपराह्न 1.49 बजे उनके आने की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन ने मोर्चा संभाल लिया। मुख्यमंत्री ने रामदास सोरेन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भावुक दिखे। उन्होंने कहा कि दिशोम गुरु और रामदास सोरेन का निधन पार्टी और पूरे राज्य के लिए अपूरणीय क्षति है। उनकी सादगी, संघर्ष और समाजसेवा की सोच हमेशा लोगों को प्रेरित करती रहेगी। उन्होंने इसे ऐसी क्षति बताया जिसकी भरपाई कभी संभव नहीं है।

    श्रद्धांजलि सभा के दौरान माहौल गमगीन रहा। दिवंगत मंत्री के बड़े पुत्र सोमेश सोरेन ने बताया कि मुख्यमंत्री ने परिवार को आश्वस्त किया है कि इस दुख की घड़ी में वे और पूरा संगठन उनके साथ मजबूती से खड़ा है।

    मुख्यमंत्री ने परिवार से मिलकर व्यक्तिगत रूप से सांत्वना दी और कहा कि रामदास सोरेन का सपना अधूरा नहीं रहेगा।

    करीब एक घंटे तक मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने परिजनों से बातचीत की और शोक संतप्त परिवार को धैर्य रखने का आग्रह किया।

    रामदास सोरेन के प्रति जनभावना का आलम यह रहा कि भीड़ संभालने के लिए प्रशासन को अतिरिक्त इंतजाम करने पड़े।

    यह भी पढ़ें- 

    दिवंगत मंत्री रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि देने पहुंचे राज्यपाल, परिवार से की मुलाकात