Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिवंगत मंत्री रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि देने पहुंचे राज्यपाल, परिवार से की मुलाकात

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 01:16 PM (IST)

    राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने दिवंगत मंत्री रामदास सोरेन को घोड़ाबांधा में श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोरेन के चित्र पर पुष्प अर्पित किए और उनके परिवार से मिलकर सांत्वना व्यक्त की। राज्यपाल ने रामदास सोरेन के समाज और प्रदेश के लिए किए गए कार्यों को याद किया और उनकी कमी को महसूस करने की बात कही।

    Hero Image
    रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि देने पहुंचे राज्यपाल

    जागरण संवाददाता जमशेदपुर। दिवंगत मंत्री रामदास सोरेन को भावभीनी श्रद्धांजलि देने राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार शुक्रवार को घोड़ाबांधा पहुंचे। वे सड़क मार्ग से चांडिल के रास्ते सड़क मार्ग से दोपहर करीब पौने एक बजे वे घोड़ाबांधा फुटबॉल मैदान में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्यपाल गंगवार ने दिवंगत मंत्री रामदास सोरेन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस दौरान उन्होंने रामदास सोरेन के बड़े पुत्र सोमेश सोरेन से मुलाकात कर सांत्वना दी।

    राज्यपाल ने कहा कि रामदास सोरेन ने समाज और प्रदेश के लिए उल्लेखनीय कार्य किए थे, उनकी कमी हमेशा महसूस की जाएगी।

    श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान दिवंगत मंत्री की पत्नी सूरजमणि सोरेन बेटे रॉबिन और रूपेश सोरेन के साथ बेटी भी मौजूद रहीं। परिजनों से मिलकर राज्यपाल ने दुख की घड़ी में धैर्य बनाए रखने का आग्रह किया।

    मंत्री रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि देने के बाद राज्यपाल का काफिला वापस राजधानी रांची के लिए रवाना हो गया।