Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चाकुलिया में ज्वेलरी कारोबारी से डेढ़ करोड़ की लूट, बाइक लेकर अपराधियों का पीछा करते बंगाल पहुंचे थाना प्रभारी

    Updated: Mon, 30 Jun 2025 10:29 PM (IST)

    चाकुलिया में सोमवार रात अपराधियों ने एक ज्वेलरी दुकानदार से पिस्तौल के दम पर करीब डेढ़ करोड़ रुपये का सोना और नकदी लूट ली। घटना बिरसा चौक के पास प्राप्ति ज्वेलर्स दुकान के संचालक अरुण नंदी के साथ हुई जब वे दुकान बंद करके घर जा रहे थे। अपराधियों ने उन्हें चाकू और पिस्तौल से डराकर सोना और नकदी से भरा बैग छीन लिया।

    Hero Image
    घटना को लेकर छानबीन करने मौके पर पहुंची पुलिस। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, चाकुलिया। पूर्वी सिंहभूम जिला के चाकुलिया थाना क्षेत्र के बिरसा चौक के समीप सोमवार रात अपराधियों ने पिस्तौल के दम पर ज्वेलरी दुकानदार से लगभग डेढ़ करोड़ रुपये का सोना व नगदी लूट लिया।

    घटना रात्रि 8:20 से 8:25 बजे के बीच हुई। बिरसा चौक के समीप स्थित प्राप्ति ज्वेलर्स दुकान के संचालक अरुण नंदी रोज की भांति 8:15 बजे दुकान बंद कर एक बैग में स्वर्ण आभूषण एवं नगद रुपये रखकर घर जा रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नंदी ने बताया कि उनके बैग में करीब डेढ़ किलो सोना एवं 50000 रुपये नगद थे। चौक से बमुश्किल 100 मीटर स्थित घर पहुंचते ही अपराधियों ने उन पर हमला कर दिया।

    सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि रेनकोट एवं टोपी पहना एक अपराधी पहले से ही उनके घर के दरवाजे के पास चहल कदमी कर रहा था। उसके हाथ में चाकू था। दूसरा अपराधी गली में लघुशंका करने की मुद्रा में खड़ा था।

    जैसे ही बाइक लेकर अरुण नंदी ने अपने घर के मुख्य दरवाजे में प्रवेश किया। दोनों ने अचानक पीछे से उन पर हमला कर दिया। एक ने गले पर चाकू रखा तो दूसरे ने कनपटी पर पिस्टल सटा दिया। बाइक समेत उन्हें जमीन पर गिराकर सोना एवं रुपये से भरा बैग अपराधी ले भागे।

    दुकानदार ने अपराधियों का पीछा किया मगर पहले से एक अपराधी बाइक सड़क पर लेकर खड़ा था। तीनों अपराधी उसपर बैठकर पश्चिम बंगाल की तरफ रवाना हो गए। इस बीच दुकानदार ने अपने किसी परिचित के माध्यम से पश्चिम बंगाल पुलिस को घटना की सूचना भेज दी।

    घटना के करीब आधे घंटे बाद पता चला कि पश्चिम बंगाल के जामबनी थाना क्षेत्र में नोनिया के पास पुलिस ने बाइक सवार अपराधियों को रोक लिया। हाथापाई के बाद 2 अपराधी भाग निकले जबकि एक पकड़ा गया।

    चाकुलिया थाना प्रभारी संतोष कुमार बाइक लेकर अपराधियों का पीछा करते हुए पश्चिम बंगाल पहुंच गए थे। समाचार लिखे जाने तक चाकुलिया थाना पुलिस बंगाल पुलिस के सहयोग से पकड़े गए अपराधी की पहचान करने में जुटी हुई थी।