JPSC SCAM: जेपीएससी-1 भर्ती घोटाले में नया मोड़, अब CBI ने 21 आरोपियों के खिलाफ उठाया ये कदम
Jharkhand News झारखंड के जेपीएससी नियुक्ति घोटाले में चार्जशीटेड आरोपियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। जांच अधिकारी ने सीबीआई कोर्ट में आवेदन देकर 21 आरोपितों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने का आग्रह किया है। इससे पहले सीबीआई कोर्ट ने 74 आरोपितों के खिलाफ समन जारी किया था जिनमें 47 अफसर भी शामिल हैं। अब तक 32 आरोपितों ने अग्रिम जमानत की गुहार लगाई है।
जागरण संवाददाता, रांची/जमशेदपुर। प्रथम जेपीएससी नियुक्ति घोटाला में चार्जशीटेड आरोपितों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। मामले के जांच अधिकारी ने गुरुवार को सीबीआई कोर्ट में आवेदन देकर 21 आरोपितों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने का आग्रह किया है। गिरफ्तारी वारंट जारी होने के साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी संभव है।
सीबीआई कोर्ट ने बीते 16 जनवरी को भर्ती घोटाले में 47 अफसरों समेत कुल 74 आरोपितों के खिलाफ संज्ञान लेते हुए समन जारी किया है। समन जारी होने के बाद मामले में अब तक लगभग 32 आरोपितों ने अग्रिम जमानत की गुहार लगाई है।
अन्य आरोपितों की ओर से गुहार नहीं लगाई गई है। सीबीआइ ने जांच पूरी करते हुए 12 साल बाद बीते 4 मई को जेपीएससी के तत्कालीन अध्यक्ष डा. दिलीप प्रसाद समेत अन्य आरोपितों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी।
इन अधिकारियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट की मांग
9 आरोपितों की ओर से दाखिल अग्रिम जमानत याचिका पर आदेश सुरक्षित
ये भी पढ़ें
Maiya Samman Yojana: मंईयां सम्मान योजना की अगली किस्त कब होगी जारी? झारखंड सरकार ने कर दिया एलान
Maiya Samman Yojana: मंईयां सम्मान योजना से इन महिलाओं का कटेगा नाम, 2500 रुपया मिलना हो जाएगा बंद
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।