Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bulldozer Action: जमशेदपुर के इन 16 घरों में चलेगा बुलडोजर, जारी हुआ आदेश ; लिस्ट भी आई सामने

    Updated: Mon, 10 Mar 2025 09:09 AM (IST)

    स्वर्णरेखा नदी के किनारे बसे 16 अतिक्रमणकारियों पर कभी भी गाज गिर सकती है। दायर किए गए वादों की सुनवाई के बाद अब भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने का आदेश जारी कर दिया गया है।प्रशासन की ओर से जिस दिन पुलिस फोर्स के साथ मजिस्ट्रेट की नियुक्ति होती है उस दिन अतिक्रमित भूमि से अतिक्रमण हटा दिया जाएगा। इन 16 घरों की लिस्ट भी जारी कर दी गई है।

    Hero Image
    स्वर्णरेखा नदी के किनारे 16 अवैध घरों पर चलेगा बुलडोजर

    जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। स्वर्णरेखा नदी के किनारे बसे 16 अतिक्रमणकारियों पर अब कभी भी गाज गिर सकता है। दायर किए गए वादों की अलग-अलग तिथियों में हुई सुनवाई के बाद अब अंतिम आदेश पारित करते हुए सेक्शन 6 (2) के तहत अतिक्रमित भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए नोटिस दिया जा चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जल्द चलेगा अतिक्रमण के हटाने के लिए अभियान

    मानगो के अंचल अधिकारी ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव ने उपायुक्त व उप विकास आयुक्त को इस संबंध में अवगत करा दिया है। उन्होंने बताया कि अब प्रशासन की ओर से जिस दिन पुलिस फोर्स के साथ मजिस्ट्रेट की नियुक्ति होती है, उस दिन अतिक्रमित भूमि से अतिक्रमण हटा दिया जाएगा।

    NGT के आदेश के बाद हुई जांच

    एनजीटी के आदेश के बाद जांच की गई थी। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के पारित आदेश के अनुपालन में जिला प्रशासन के आदेश के बाद मानगो अंचल अंतर्गत स्वर्णरेखा नदी के किनारे सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा।

    ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव की टीम ने की जांच

    अतिक्रमण कर बनाए घर मकान की जांच अंचलाधिकारी ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव की टीम द्वारा की गई थी। जांच में पाया गया कि 16 लोग सरकारी जमीन पर कब्जा करके घर बनाए हुए हैं।

    सभी अतिक्रमणकारियों के खिलाफ वाद दायर की गई थी। इस पर कार्रवाई के लिए फाइनल रिपोर्ट बनाकर जिला प्रशासन को भेज दी गई है।

    सरकारी जमीन पर बने इन 16 लोगों के घरों पर होगा एक्शन

    स्वर्णरेखा नदी के किनारे अतिक्रमण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार उन 16 लोगों को चिन्हित किया गया है, जिन्होंने सरकारी जमीन पर घर बनाया है।

    चिन्हित अतिक्रमणकारियों में भालु यादव, महेंद्र यादव, रमेश प्रसाद, सुरेंद्र यादव, शंकर यादव, मनोज गौड़, राजू राय, नवीन रूहीदास, ललन यादव, अखई कैवर्त, जेएल शर्मा, साईं सूरज आश्रम, मनोहर कैवर्त, गनौरी वर्मा, हरि भुइयां और रिंकू दास का नाम शामिल है।

    पलामू: अंचलाधिकारी ने हरही नदी के समीप अतिक्रमण का लिया जायजा

    हुसैनाबाद के अंचलाधिकारी पंकज कुमार ने जागरण में अतिक्रमण पर प्रकाशित खबर पर संज्ञान लेते हुए नगर पंचायत हुसैनाबाद के विभिन्न वार्डों में पहुंचकर अतिक्रमण का जायजा लिया।

    हुसैनाबाद के अंचलाधिकारी पंकज कुमार ने लिया अतिक्रमण का जायजा।

    नागरिकों की शिकायत पर एसडीएम के पत्रांक संख्या 290 दिनांक 01-03-2025 के आलोक में अंचल पदाधिकारी पंकज कुमार ने हरही नदी जपला हैदरनगर रोड स्थित किला रोड जाने वाली सड़क के अतिक्रमण का जायजा लिया।

    उन्होंने अतिक्रमण करने वाले लोगों को अपनी जमीन का नापी कर अतिक्रमण कर निर्माण को हटाने का निर्देश दिया। अंचल पदाधिकारी ने हुसैनाबाद सब्जी बाजार में भी अवैध रूप से सड़क पर ठेला खोमचा की दुकान हटवाया। नगर पंचायत की ओर से भी माइकिंग कर अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गई है।

    ये भी पढ़ें

    Patna News: पटना में इस जगह 8 घंटे तक चलता रहा बुलडोजर, अधिकारी को देखते ही भागने लगे लोग; जमकर मची तोड़फोड़

    Jamshedpur News: जमशेदपुर में यहां चलेगा बुलडोजर, माइक से की गई घोषणा; दुकानदारों में मचा हड़कंप

    comedy show banner
    comedy show banner