जमशेदपुर में छेड़खानी के आरोपी को थाने से निकालकर पीटा
छेड़खानी के आरोपी को थाने से निकालकर पीटा गया। घटना झारखंड के जमशेदपुर की है।
जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। गोलमुरी थाना रविवार को तीन घंटे तक बवाल होता रहा। छेड़खानी के आरोपी के वहां पहुंचने की सूचना मिलते ही सत्ताधारी दल के एक प्रभावशाली नेता अपने 20-22 समर्थकों के साथ वहां पहुंचे। आरोप है कि उन्होंने थाना हाजत से उक्त आरोपी को निकालकर जमकर पीटा। बीच-बचाव करनेवालों को भी नहीं बख्शा गया। उनके साथ भी धक्का मुक्की की गई। घटना के वक्त कई पुलिस अधिकारी भी वहां मौजूद थे।
जानकारी के मुताबिक, छेड़खानी का आरोपी रविवार दिन 11 बजे के करीब थाने में सरेंडर करने पहुंचा था। इसकी सूचना मिलते ही उक्त नेता अपने समर्थकों के साथ थाना पहुंच गए। उस वक्त पुलिस ने आरोपी को हाजत में रखा था। नेता व उनके समर्थकों ने उसे हाजत से निकाला और वहीं पर उसकी पिटाई करने लगे। बताया जाता है कि पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव की कोशिश की तो उनके साथ भी गाली गलौज की गई।
दूसरी ओर, आरोपी की थाने में पिटाई की सूचना मिलते ही तख्त श्री हरिमंदिर साहिब पटना के कार्यवाहक प्रधान शैलेंद्र सिंह, अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष गुरदेव सिंह राजा, जसवीर सिंह सहित कई लोग थाना पहुंचे। इनमें से भी कुछ के साथ धक्का-मुक्की की गई। दूसरी ओर, तीन घंटे तक चले हंगामे के बाद पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया।
जानिए, किसने-क्या कहा
छेड़खानी के आरोपी को थाना के एक कमरे में रखा गया था। तभी उसके विरोधी खेमे के लोग थाना में पहुंचे और आरोपी को कमरे से निकाल पर पिटाई शुरू कर दी। थाना में घुसकर आरोपी की पिटाई करने व सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के मामले में पुलिस की ओर से आरोपियों पर प्राथमिकी की जाएगी।
-अरुण कुमार महथा, थाना प्रभारी-गोलमुरी
---
मैं क्राइम मीटिंग में था। गोलमुरी थाना मैं देर से पहुंचा हूं। मेरे सामने कोई मारपीट नहीं हुई है। पहले मारपीट हुई भी है तो थाना में शिकायत करने पर थाना प्रभारी कार्रवाई करेंगे।
-अनिमेश नथानी डीएसपी
यह भी पढ़ेंः सेक्स रैकेट चलाने वाले को छोड़ने में फंसीं डीएसपी
झारखंड की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।