Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jamshedpur News: जनरल स्टोर में धड़ल्ले से बिक रहा था प्रतिबंधित सामान, पुलिस ने मारा छापा तो उड़ गए होश

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 05:38 PM (IST)

    सरायकेला खरसावां जिले के आरआईटी थाना अंतर्गत बंता नगर में पुलिस ने राजा जेनरल स्टोर पर छापेमारी कर हुक्का चिलम और नशे का सामान बरामद किया। गुप्त सूचना के आधार पर हुई इस कार्रवाई में पता चला कि स्टोर की आड़ में गांजा और नशे का कारोबार चल रहा था। यहां से जमशेदपुर के हाई सोसाइटी युवाओं और स्कूली बच्चों को नशीले पदार्थ सप्लाई किए जाते थे।

    Hero Image
    जनरल स्टोर में धड़ल्ले से बिक रहा था प्रतिबंधित सामान,

    जागरण संवाददाता, आदित्यपुर। सरायकेला खरसावां जिला के आरआईटी थाना अंतर्गत बंता नगर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। जहां गुप्त सूचना पर थाना प्रभारी संजीव सिंह ने पानी टंकी से सटे राजा जेनरल स्टोर में छापेमारी करते हुए हुक्का, चिलम और अलग-अलग फ्लेवर के नशे का सामान बरामद किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिली जानकारी के अनुसार राजा जनरल स्टोर की आड़ में व्यापक पैमाने पर गांजा और नशे का कारोबार किया जाता है। पुलिस यहां से पुलिस ने काफी संख्या में कई प्रतिबंधित सामन को बरामद किया है।

    e cigarette

    जनरल स्टोर में ई सिगरेट। फोटो जागरण

    बताया जाता है कि राजा जनरल स्टोर से जमशेदपुर शहर के हाई सोसाइटी युवाओं और अंग्रेजी माध्यम के स्कूली बच्चों तक हुक्का और उसमें प्रयोग किया जाने वाला नशीला पदार्थ अलग-अलग फ्लेवर का सप्लाई किया जाता है।

    Hukkah

    जनरल स्टोर में बरामद हुआ हुक्का। फोटो जागरण

    बताया जाता है कि एक सप्ताह पूर्व डीएवी एनआईटी के बच्चों को नशापान करते पकड़ा गया था, हालांकि स्कूल प्रबंधन ने इसे दबा दिया, मगर पुलिस को इसकी भनक लग गई और पुलिस ने पूरे मामले के तह पर पहुंचकर एक बड़ा खुलासा कर दिया है।

    बता दें कि राजा उर्फ मुकेश प्रजापति नामक युवक काले कारोबार का सरगना है। एक छोटे से गुमटी से लेकर उसने एक विशाल शोरूम वन विभाग की जमीन पर खड़ा कर लिया है, जो कहीं ना कहीं दर्शा रहा है कि उसने काली कमाई के जरिए ही यह साम्राज्य खड़ा किया है। इधर पुलिसिया कारवाई के बाद नशे के कारोबार करनेवाले माफिया में हड़कंप मच गया है।

    छात्रों को गुंडा-नशेड़ी बनाने का हर सामान मौजूद

    इस दुकान में नशे के प्रतिबंधित सामान के अलावा कई और प्रतिबंधित सामन की बिक्री की का रही थी। मारपीट के उपयोग में आनेवाला लोहे का औजार, लोहे का बड़ा बड़ा कड़ा, नकली पिस्तौल, बड़ा-बड़ा हुक्का, प्रतिबंधित नशे का इलेक्ट्रॉनिक निकोटिन युक्त सिगरेट आदि था।

    यह भी पढ़ें- बात नहीं मानी तो फोटो वायरल कर देंगे..., डरा-धमकाकर महिला का किया यौन शोषण, युवक गिरफ्तार