घर बैठे मंगा सकते हैं ATM जैसा मजबूत PVC वाला आधार कार्ड, बहुत आसान है जनाब
आधुनिक जीवन में आधार कार्ड आपके जीवन की कुंडली होती है। अगर यह भूल गया तो हजार तरह की परेशानियां सामने आ जाएंगी। हम आपको यहां आपको ऐसा उपाय बताएंगे कि घर बैठे ही अपना आधार कार्ड का पीवीसी कार्ड बना सकते हैं।

जमशेदपुर : यदि आपका आधार कार्ड सही नहीं दिखाई दे रहा है, टूट गया या अन्य कोई खराबी हो गया हो, आपका एटीएम खराब हो गया हो। इससे परेशान होने की जरुरत नहीं है। हम बताते हैं आसान उपाय आप घर बैठे नए आधार कार्ड, नया एटीएम आदि मंगा सकते हैं।
ऐसे मंगाएं नया आधार कार्ड
जानकारी हो कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) द्वारा केंद्र सरकार की ओर से जारी 13 अंकों की व्यक्तिगत पहचान पत्र है। यह देश की जनता के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज है। इसे सरकारी हो गैर सरकारी हर जगह इस्तेमाल किया जाता है। आधार कार्ड को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में भी उपयोग किया जाता है।
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने आधार कार्ड दिया है नया लुक
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने 2021 में आधार कार्ड को एक नया लुक दिया है। जिसे पीवीसी आधार कार्ड के रूप में जाना जाता है। पहले आधार कार्ड प्रिंटेड में उपलब्ध था। अब नए आधार कार्ड को डिजिटल मान्यता भी दी गई है। जिसके कारण इसे कहीं भी ले जाना आसान हो गया है। अब मोबाइल नंबर से ही अपने परिवार का रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। इसके लिए केवल 50 रुपये जमा कर कोई भी अपने घर पर पीवीसी आधार कार्ड मंगवा सकते हैं।
ऐसे मंगाएं नया आधार कार्ड
- भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण की वेबसाइट uidai.gov.in या resident.uidai.gov.in पर जाएं
- यहां गेट आधार में जाएं और ऑर्डर आधार पीवीसी कार्ड पर क्लिक करें
- सावधानी से अपना आधार नंबर, आईडी नंबर उपलब्ध हो दर्ज करें
- अपने कार्ड को आर्डर करने के लिए 50 रुपये का भुगतान कर, पंजीकृत पते पर चला जाएगा
आधार कार्ड में फोटो बदलना है तो ऐसे बदलें
- वेबसाइट residentpvc.uidai.gov.in या order-pvcreprint पर जाएं
- अपना आधार कार्ड नंबर रजिस्टर करें
- अपना सिक्यूरिटी कोड डालें, मोबाइल नंबर डालें
- आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा, ओटीपी दर्ज होते ही आर्डर हो गया।
- इसके बाद आपको 50 रुपये का भुगतान करना है और दो सप्ताह के अंदर पीवीसी आधार कार्ड आपके पंजीकृत पते पर पहुंच जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।