Trains Cancelled: टाटा-हटिया एक्सप्रेस और मेमू सहित 20 ट्रेन रद, यात्रा करने से पहले यहां देखें शेड्यूल
रांची डिवीजन में रेल विकास कार्य के कारण टाटा-हटिया एक्सप्रेस और मेमू समेत 20 ट्रेनों को रद कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त, पांच ट्रेनों को आंशिक रूप स ...और पढ़ें
-1760109855822.webp)
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)
जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। रांची डिवीजन में रेल विकास का काम होना है ऐसे में टाटा-हटिया एक्सप्रेस व मेमू सहित 20 ट्रेनों को रद व पांच ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। रेल प्रशासन ने शुक्रवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।
कब से कब तक रद रहेगी ये ट्रेनें
- 18601-18602 टाटा-हटिया-टाटा एक्सप्रेस : 10 दिसंबर से सात जनवरी
- 58663-58664 हटिया-सीनी-हटिया पैसेंजन : 10 दिसंबर से सात जनवरी
- 58033-58034 रांची-बोकारो स्टील सिटी-रांची पैसेंजर : 10 दिसंबर से सात जनवरी
- 58665-58666 हटिया-सीनी-हटिया पैसेंजर : 10 दिसंबर से सात जनवरी
- 18085-18086 खड़गपुर-रांची-खड़गपुर एक्सप्रेस : 23 दिसंबर से सात जनवरी
- 13303-13304 धनबाद-रांची-धनबाद एक्सप्रेस : 23 दिसंबर से सात जनवरी
- 68035-68036 टाटा-हटिया-टाटा मेमू : 23 दिसंबर से सात जनवरी
- 18632 रांची-चोपान एक्सप्रेस : 25, 27, 29 दिसंबर, एक, तीन, पांच व आठ जनवरी
- 13403-13404 रांची-भागलपुर-रांची वनांचल एक्सप्रेस : छह व सात जनवरी
- 13319-13320 दुमका-रांची-दुमका इंटरसिटी एक्सप्रेस : छह व सात जनवरी।
ये ट्रेनें रहेंगी शॉर्ट टर्मिनेट
- 13503-13504 वर्द्धमान-हटिया मेमू एक्सप्रेस : बोकारो स्टील सिटी स्टेशन पर 10 दिसंबर व सात जनवरी को शार्ट टर्मिनेट। बोकारो स्टील सिटी से हटिया के बीच रद।
- 63598-63597 आसनसोल-रांची-आसनसोल मेमू : मुरी स्टेशन पर 23 दिसंबर व सात जनवरी को शार्ट टर्मिनेट और मुरी व रांची के बीच रद।
- 18035-18036 खड़गपुर-हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस : मुरी स्टेशन पर 23 दिसंबर व सात जनवरी को शार्ट टर्मिनेट। मुरी से हटिया स्टेशन के बीच रद।
- 13513-13514 आसनसोल-हटिया-आसनसोल एक्सप्रेस : मेसर स्टेशन पर 24, 25, 27, 28, 29, 31 दिसंबर, एक, तीन, चार, पांच व सात जनवरी 2026 को शार्ट टर्मिनेट। मेसरा से हटिया के बीच रहेगी रद।
- 18635 रांची-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस : पिस्का स्टेशन पर 23, 27, 29 दिसंबर, तीन, पांच व सात जनवरी 2026 को शार्ट टर्मिनेट। यह ट्रेन रांची से पिस्का स्टेशन के बीच रद रहेगी।
- 18635 सासाराम-रांची एक्सप्रेस : पिस्का स्टेशन पर 24, 28, 30 दिसंबर, चार, छह व आठ जनवरी को शार्ट टर्मिनेट। यह ट्रेन पिस्का से रांची के बीच रद रहेगी।
यह भी पढ़ें- Railway News: इतवारी, साउथ बिहार सहित 11 ट्रेनें रद, कई का बदला गया रूट; रेलवे ने जारी किया शेड्यूल

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।