Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री सुरक्षा व जीवन ज्योति बीमा योजना का शुभारंभ आज

    जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : भारत सरकार द्वारा घोषित बीमा व पेंशन योजना का शुभारंभ शनिवार को जिले में

    By Edited By: Updated: Sat, 09 May 2015 01:15 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : भारत सरकार द्वारा घोषित बीमा व पेंशन योजना का शुभारंभ शनिवार को जिले में भी होगा। राजेंद्र विद्यालय स्थित बिहार एसोसिएशन प्रेक्षागृह में शाम 5.15 बजे से होने वाले इस कार्यक्रम में झारखंड सरकार के श्रम, नियोजन व प्रशिक्षण मंत्री राज पालिवार तीन योजनाओं का उदघाटन करेंगे, जिसमें 'प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना', 'प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना' व 'अटल पेंशन योजना' शामिल है। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में भारतीय स्टेट बैंक के महाप्रबंधक केके दास की मौजूदगी में शाम 6.15 बजे से इन योजनाओं पर आधारित फिल्म दिखाई जाएगी, जिसका कोलकाता से सीधा प्रसारण होगा। इसी कड़ी में कोलकाता से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन भी प्रसारित किया जाएगा। कार्यक्रम में मंत्री 10 उपभोक्ताओं को योजना खाता भी प्रदान करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें