Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Road Accident: हजारीबाग में दो गाड़ियों में टक्कर, ट्रक के उड़े परखच्चे; ड्राइवर ने मौके पर ही तोड़ा दम

    हजारीबाग में दो गाड़ियों में भीषण टक्कर हो गई। इस दौरान ट्रक के परखच्चे उड़ गए। वहीं घटना में ट्रक ड्राइवर की इंजन में फंस जाने से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पहुंचे पुलिस और स्थानीय लोगों ने 5 घंट की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक से शव को बाहर निकाला और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

    By Vikash SinghEdited By: Shashank ShekharUpdated: Mon, 20 Nov 2023 06:43 PM (IST)
    Hero Image
    हजारीबाग में दो गाड़ियों में टक्कर, ट्रक के उड़े परखच्चे; ड्राइवर ने मौके पर ही तोड़ा दम

    संवाद सूत्र, कटकमसांडी (हजारीबाग)। जमशेदपुर से हंटरगंज (चतरा) सीमेंट पहुंचा कर वापस लौट रहा आयशर ट्रक (12 चक्का) ने कोयला लदे हाइवा को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर में आयशर ट्रक के सामने के हिस्से का चिथड़े उड़ गया और चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना रविवार रात करीब एक बजे की है। दुर्घटनास्थल रेलवे क्रॉसिंग के पास हुई है। ड्राइवर की पहचान मो. मेराज  के रूप में की गई है, जो न्यू आजाद कॉलोनी रामगढ़ का रहने वाला बताया जा रहा है।

    कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया शव

    घटना की सूचना मिलते ही हर बार की तरह इस बार भी मौके पर समाजसेवी पप्पू उर्फ सूर्यदेव पांडेय ने एंबुलेंस लेकर पहुंचे।

    वहीं, पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सुबह करीब पांच बजे ट्रक में फंसे मृत चालक का शव निकालकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल हजारीबाग लाया। इस दौरान घटना की सूचना मिलने पर सुबह-सुबह घटनास्थल पर पुलिस भी पहुंच गई थी।

    कोल डंपिंग यार्ड में खड़ी रहती है कई गाड़ियां

    मालुम हो कि कोल डंपिंग यार्ड में कोल डंप के लिए कोयले से भरा ट्रक सड़क किनारे करीब एक किमी तक खड़ी रहती है। कोयला लदे एक हाइवा मोड़ पर खड़ी थी, जिसमें पीछे की लाइट बुझी हुई थी।

    ड्राइवर सीमेंट लोड कर रात में ही चतरा से हजारीबाग की ओर सन्नाटा पाकर तेज रफ्तार में लौट रही थी और इस दौरान सड़क हादसे का शिकार हो गया। पुलिस ने गाड़ी को कब्जे मे लेकर थाने ले आई है, जबकि चालक त शव को पोस्टमार्टम कराकर उसके पैतृक घर भेज दी गई।

    यह भी पढ़ें: Jharkhand Politics: अश्विनी चौबे से CM सोरेन के मंत्री की मुलाकात ने चढ़ाया सियासी पारा, बंद कमरे में डेढ़ घंटे चली गुफ्तगू

    यह भी पढ़ें: Jharkhand Crime News: भाई ने कुल्हाड़ी से काट डाला भाई का सिर, आरोपी को बीवी पर था शक; अब पहुंचा जेल

    यह भी पढ़ें: Jharkhand News: गिरिडीह में हाथियों का उत्पात, दादा-पोता को कुचल कर मार डाला; दहशत में कई गांव के ग्रामीण