Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: गिरिडीह में हाथियों का उत्पात, दादा-पोता को कुचल कर मार डाला; दहशत में कई गांव के ग्रामीण

    झारखंड के गिरिडीह में हाथियों के झुंड जमकर उत्पात मचा रहा है। हाथियों के उत्पात से कई गांव के ग्रामीण दहशत में जी रहे हैं। वहीं रविवार रात हाथियों ने दो लोगों को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया। वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग को घटना के बार में सूचना दी गई है लेकिन वन विभाग के कर्मी नहीं पहुंच रहे हैं।

    By GYAN JYOTIEdited By: Shashank ShekharUpdated: Mon, 20 Nov 2023 05:23 PM (IST)
    Hero Image
    गिरिडीह में हाथियों का उत्पात, दादा-पोता को कुचल कर मार डाला; दहशत में कई गांव के ग्रामीण

    संवाद सहयोगी, अहिल्यापुर(गिरिडीह)। गिरिडीह के अहिल्यापुर थाना क्षेत्र स्थित गांवों में हाथियों के झुंड कहर बरपा रहा है। रविवार देर रात से कहर बरपा रहे हाथियों ने दो लोगों की जान भी ले ली है। मृतकों में दादा-पोता शामिल हैं। दोनों कोरियाद गांव के रहने वाले थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरियाद गांव में सोमवार दोपहर करीब तीन बजे हाथियों ने एक अधेड़ और एक किशोर को कुचल दिया। इससे दोनों लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 55 वर्षीय जनाउल अंसारी और उनका 10 वर्षीय पोता शामिल है।

    बता दें कि रविवार देर रात करीब दो दर्जन हाथियों के झुंड बांकीकला पंचायत में घुस गए हैं। इस क्रम में हाथियों ने माथासेर, बांकीखुर्द, बाघाडीह, बभनडीहा आदि गांवों में रात भर उत्पात मचाया है।

    सूचना के बाद भी वन विभाग के कर्मियों के नहीं पहुंचने का आरोप  

    वहीं, खेतों में लगी धान व अन्य फसलों को भी रौंद दिया, जबकि एक व्यक्ति के घर की चहारदीवारी को भी ध्वस्त कर दिया। हाथियों के आने की सूचना ग्रामीणों ने रात में ही वन विभाग के अधिकारियों को दी थी, लेकिन वन विभाग से कोई नहीं पहुंचा। ग्रामीण रात भर जागकर हाथियों को खदेड़ने में जुटे रहे।

    अल सुबह हाथियों को नारायणपुर थाना क्षेत्र की ओर खदेड़ दिया गया। वहां से वन विभाग और ग्रामीणों ने हाथियों को खदेड़ा। इससे हाथी एक बार फिर अहिल्यापुर क्षेत्र में प्रवेश कर गए। यहां कोरियाद में उत्पाद मचाते हुए दो लोगों की जान ले ली। हाथियों के आने से ग्रामीणों में दहशत है।

    यह भी पढ़ें: Jharkhand Politics: अश्विनी चौबे से CM सोरेन के मंत्री की मुलाकात ने चढ़ाया सियासी पारा, बंद कमरे में डेढ़ घंटे चली गुफ्तगू

    यह भी पढ़ें: Jharkhand News: मैं बैंक अधिकारी, आपका ATM कार्ड..., फ्रॉड के नायाब तरीके का पर्दाफाश; आधा दर्जन दबोचे गए

    यह भी पढ़ें: Jharkhand News: सनकी आशिक ने होने वाले सास-ससुर पर किया तलवार से हमला, शादी के लिए था बेताब; पिता की मौत