Hazaribagh News: नदी में नहाने गए दो बच्चों की डूबने से दर्दनाक मौत, परिवार में छाया मातम
हजारीबाग के पदमा ओपी क्षेत्र के सरैया डीह गांव में दो मासूम बच्चों की नदी में डूबने से मौत हो गई। बादल (8 वर्ष) और अभिनव (10 वर्ष) नामक चचेरे भाई नदी में नहाने गए थे जहां वे गहरे पानी में डूब गए। घटना के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

संवाद सूत्र, पदमा (हजारीबाग)। पदमा ओपी क्षेत्र के सरैया डीह गांव में गुरुवार को दर्दनाक हादसे में दो मासूम बच्चों की नदी में डूबने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान ओमप्रकाश गिरी के 8 वर्षीय पुत्र बादल और नंदकिशोर गिरी के 10 वर्षीय पुत्र अभिनव उर्फ चरका के रूप में हुई है। दोनों सगे चचेरे भाई बताए जाते हैं।
जानकारी के अनुसार, दोनों बच्चे गांव के समीप बहने वाली नदी में नहाने गए थे, जहां गहरे पानी में चले जाने के कारण वे डूब गए। जब तक परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तब तक बच्चों की जान जा चुकी थी।
इस दर्दनाक घटना से पूरे परिवार में चीत्कार और करुण क्रंदन का माहौल है, वहीं पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छा गया है। हर आंख नम है और लोग घटना से स्तब्ध हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त बच्चे अन्य तीन बच्चों के साथ देर दोपहर स्थानीय केवटा नदी गए हुए थे। अचानक लगभग 2:30 बजे सभी बच्चे नदी में नहाने लगे। नदी में ज्यादा पानी होने के कारण बच्चे डूबने लगे। इसी दौरान किनारे खड़े एक अन्य बड़े बच्चे ने इन बच्चों को बाहर निकाला।
उक्त दोनों बच्चों की चिंताजनक स्थिति को देखते हुए इसने घर जाकर खबर दिया। घटनास्थल पहुंचकर इनके माता पिता और परिजनों ने तत्काल इन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने इन्हें मृत घोषित कर दिया।
पदमा ओपी पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है। शवों को नदी से बाहर निकालकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- दुमका में सड़क हादसा, ट्रैक्टर और बाइक की जोरदार भिड़ंत में एक युवक की मौत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।