Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुष्कर्म के बाद युवती की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

    By Sachin MishraEdited By:
    Updated: Wed, 21 Jun 2017 04:56 PM (IST)

    युवक ने मुंबई में दुष्कर्म के बाद युवती की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली है।

    Hero Image
    दुष्कर्म के बाद युवती की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, हजारीबाग। मुंबई पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मदद से हत्यारोपी युवक को धर दबोचा। इस युवक ने मुंबई में दुष्कर्म के बाद एक युवती की हत्या कर दी थी। गिरफ्तार युवक साइबर अपराध का सरगना भी है। उसके पास से पुलिस ने 50 एटीएम, 60 बैंक पासबुक, 12 कीमती मोबाइल सहित कई अन्य सामग्री जब्त की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूछताछ में युवक ने मुंबई में दुष्कर्म के बाद युवती की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली है। उसने एक करोड़ से अधिक की ठगी का जुर्म भी स्वीकार कर लिया है। बताया गया है कि उसकी गिरफ्तारी को लेकर पिछले तीन दिनों से पुलिस स्थानीय स्तर तलाश कर रही थी। सोमवार देर रात उसे उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया गया।

    गिरफ्तार युवक का हजारीबाग के नूतन नगर में लगभग दो करोड़ का बंगला है। थाने में पूछताछ के बाद पुलिस उसके घर की तलाशी लेने की तैयारी में है। ठगी की बड़ी वारदातों को लेकर भी पुलिस उससे जानकारी प्राप्त कर रही है। उसके सहयोगियों के बारे में जानकारी लेने और समय पर उन्हें दबोचने के लिए पुलिस गोपनीयता बरत रही है। इस कारण आरोपी के नाम का खुलासा नहीं कर रही है।

    यह भी पढ़ेंः बिजली संकटः सड़क पर उतरे बरवाडीह के लोग, हंगामा
    यह भी पढ़ेंः मामूली विवाद में भाई को भाई ने ही कुल्हाड़ी से काट डाला