Maiya Samman Yojana: मंईयां सम्मान योजना का लाभ लेने वाले 876 लोगों की बढ़ी टेंशन, सरकार ने लिया बड़ा फैसला
झारखंड के हजारीबाग जिले के इचाक प्रखंड में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का फर्जी तरीके से लाभ लेने वाले 876 लाभार्थियों की पहचान की गई है। इन फर्जी लाभुकों से राशि वसूली की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जांच में पाया गया कि दरिया पंचायत में सबसे अधिक 249 बरकाकला पंचायत में सबसे कम 16 अन्य पंचायतों में यह संख्या दो और तीन अंकों में पाई गई।

संवाद सूत्र, इचाक (हजारीबाग)। झारखंड के हजारीबाग जिले में इचाक प्रखंड में मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना का फर्जी तरीके से लाभ लेने वाले 876 लाभार्थियों को चिह्नित किया गया है।
ऐसे फर्जी लाभुकों से राशि वसूली की प्रक्रिया विभागीय स्तर पर तेज कर दी गई है। सामाजिक सुरक्षा कोषांग हजारीबाग और प्रखंड प्रशासन द्वारा की गई गहन जांच में फर्जी लाभुकों की सूची तैयार की गई है।
दरिया पंचायत में सबसे अधिक फर्जी लाभुक मिले हैं। जांच में पाया गया कि दरिया पंचायत में सबसे अधिक 249, बरकाकला पंचायत में सबसे कम 16 अन्य पंचायतों में यह संख्या दो और तीन अंकों में पाई गई।
प्रखंड का कोई भी पंचायत इससे अछूता नहीं है। सबसे बड़ी बात यह है कि इसमें तीन पुरुष लाभुक मिले हैं जिनके खाते में राशि जा रही थी।
पुरुष लाभुकों के खिलाफ होगी अलग से कार्रवाई
बीडीओ संतोष कुमार ने बताया कि दो-तीन पुरुष अभ्यर्थी मंईया सम्मान योजना का लाभ ले रहे थे, जिन्हें विशेष तौर पर चिह्नित किया गया है। मंईया सम्मान योजना का लाभ लेने वाले फर्जी पुरुष लाभुकों के खिलाफ अलग से कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इसके अलावा, दरिया पंचायत में बंगाली समुदाय के नहीं होने के बावजूद कुछ लोग बनर्जी, मुखर्जी, चटर्जी नाम से फर्जीवाड़ा कर लाभ ले रहे थे। इन फर्जी लाभुकों ने स्वयं स्तर पर घोषणा पत्र दिया है। इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
15 दिन के भीतर वसूली नहीं तो होगी सख्त कार्रवाई
बीडीओ ने बताया कि पत्र निर्गत होने के 15 दिनों के भीतर आंगनबाड़ी सेविका, पंचायत सचिव और अन्य कर्मी घर-घर जाकर लाभुकों का सत्यापन करेंगे।
विभाग को सूची सौंपेंगे और फर्जी लाभुकों से राशि की वसूली का निर्देश देंगे। 15 दिनों के भीतर राशि वापसी नहीं करने पर विभागीय कार्रवाई होगी और जबरन वसूली की जाएगी।
बता दें कि लाभुकों के चयन में आंगनबाड़ी सेविका, पंचायत सचिव, वार्ड सदस्य और मुखिया का सत्यापन कराया गया था।
इसके बावजूद इतनी बड़ी संख्या में फर्जी लाभुकों द्वारा गलत तरीके से सरकारी योजना का लाभ लेना, पंचायत प्रतिनिधियों और प्रखंड कर्मियों की लापरवाही को दर्शाता है। यदि जरूरत पड़ी तो जिम्मेदार पंचायत प्रतिनिधियों और कर्मियों पर भी कार्रवाई हो सकती है।
मंइयां सम्मान योजना के लाभुकों का करें सत्यापन: सीओ
- चक्रधरपुर के अंचल अधिकारी के कार्यालय में अंचल अधिकारी चक्रधरपुर सुरेश कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में नगर परिषद क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी सेविका एवं राजस्व उप निरीक्षकों की संयुक्त बैठक हुई।
- बैठक में अंचल अधिकारी ने सभी आंगनबाड़ी सेविका एवं राजस्व उप निरीक्षकों को मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना के लाभुकों के सत्यापन के लिए आवश्यक जानकारी और दिशा निर्देश दिया।
- सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को अद्यतन सूची के आधार पर सत्यापन करने का निर्देश दिया गया। इसे प्राथमिकता के आधर पर शीघ्र पूर्ण कर प्रतिवेदन जमा करने को कहा गया।
यह भी पढ़ें-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।