Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maiya Samman Yojana: क्या पैसा डबल हो जाएगा? मंईयां सम्मान योजना पर हेमंत सोरेन ने खुद बताई सच्चाई

    झारखंड में मंईयां सम्मान योजना को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने महिलाओं से बड़ी अपील कर दी है। उन्होंने महिलाओं के लिए बड़ा एलान भी किया है। इसके अलावा हेमंत सोरेन ने भाजपा पर भी जोरदार हमला बोला। हेमंत सोरेन ने कहा कि भाजपा वाले यदि मुझे जेल न भेजे होते तो आज विधानसभा की तरह की लोकसभा में भी इन्हें सीट के लिए तरसा देता।

    By arvind rana Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Sat, 05 Apr 2025 08:59 AM (IST)
    Hero Image
    हेमंत सोरेन ने बताई मंईयां सम्मान योजना की सच्चाई (जागरण)

    संवाद सूत्र, हजारीबाग। Jharkhand News: झामुमो के 46 वां स्थापना दिवस समारोह के बहाने झामुमो ने शक्ति प्रदर्शन किया। हजारीबाग के जिला स्कूल मैदान में आयोजित समारोह में उमड़ी हजारों की भीड़ का देख गदगद सीएम हेमंत सोरेन ने भाजपा पर सीधा हमला बोला। वहीं हेमंत सोरेन ने इस दौरान मंईयां सम्मान योजना को लेकर महिलाओं को सावधान भी किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर मुझे जेल न भेजा होता तो....

    हेमंत सोरेन ने कहा कि अगर लोकसभा चुनाव के दौरान उसे जेल नहीं भेजते तो विधानसभा की तरह भाजपा को लोकसभा में भी सीटें खोजनी पड़ती।

    भाजपा के 17 साल के शासन पर तंज कसा और कहा कि राज्य में लोग भूख, बेरोजगारी, पलायन तथा भ्रष्टाचार से परेशान थे। वर्ष 2019 में और 2024 ने भाजपा सरकार को लोगों ने उखाड़ फेंका, आने वाले दिनों में भी उन्हें राज्य में सत्ता नसीब नहीं होगी। झारखंड आंदोलनकारियों को स्मरण करते हुए सीएम ने अपने पिता शिबू सोरेन, स्व. बिनोद बिहारी महतो, स्व. निर्मल महतो के योगदान को याद किया। 

    हेमंत सोरेन ने कहा कि अलग राज्य के लिए 40 से अधिक वर्षो तक संघर्ष किया। इस दौरान सैकड़ों महिलाओं का सिंदूर उजड़ गया, सैकड़ों शहीद हुए । राज्य अलग हुआ और झारखंड के लोगों में खुशी की लहर दौड़ी की अब विकास होगा, परंतु 17 सालों में केवल विनाश हुआ, लोग लूटने में लगे रहे। केंद्र पर तंज करते हुए कहा कि 40 प्रतिशत खनिज संपदा है।

    मंईयां सम्मान का पैसा डबल करने के लिए कहे तो...

    परंतु यहां के मूलवासी रोजगार के लिए देश के बाहर जा रहे है और बाहरी राज कर रहे है। मंईयां योजना पर बोलते हुए कहा कि जो लोग योजना का लाभ दिलाने के लिए पैसे मांगने आए उसे खदेड़ दे।

    साइबर ठगी पर भी सीएम ने नसीहत दी और कहा कि बेईमान लोग आपको पैसे डबल करने के नाम पर फोन करेंगे, परंतु उनके चाल में फंसना नहीं है। हेमंत की बात पर महिलाओं ने भी समर्थन दिया।

    कहा कि जो पैसे दिए जा रहे है, उसका उपयोग आदिवासी - मूलवासी को अपने परिवार को चलाने , खेती बारी करने और आर्थिक स्थिति को ठीक करने में लगाए।

    वृद्धा पेंशन पर बोले हेमंत सोरेन

    वृद्धा पेंशन पर बोलते हुए सीएम ने कहा कि जो भी सरकारी सेवक लापरवाही बरतेगा उसे अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा। सीएम ने आश्वस्त करते हुए कहा कि आपका राज्य सुरक्षित हाथों में है, मूलवासी, आदिवासी के हाथों में है। रांची के सिरमटोली में हुए मामले में बिना किसी का नाम लेते हुए सीएम ने कहा कि कुछ आदिवासी बारहियों का एंजेंट बन गए है, उनके झांसे में ना आए।

    स्थापना दिवस पर बोलते हुए सीएम हेमंत सोरेन घोषणा की है अबतक जिला से लेकर प्रखंड मुख्यालय में सरकार आपके द्वार आपके कार्यक्रम को कर रही थी। अब यह शिविर गांव स्तर पर लगेगा। जिला से लेकर पंचायत स्तर के पदाधिकारी शिविर में जाएंगे। समारोह को मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, योगेंद्र महतो, महासचिव विनोद पांडेय , फागु बेसरा आदि ने भी संबोधित किया।

    ये भी पढ़ें

    Maiya Samman Yojana: अब इस जगह भी मिल रहा मंईयां सम्मान योजना का पैसा, महिलाओं के लिए आई खुशखबरी

    लातेहार की कई महिलाओं के खाते में नहीं आई मंईयां सम्मान योजना की राशि, कारण जानने पहुंच गईं ब्लॉक