Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Hazaribagh टीकाकरण के बाद शिशु की मौत, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप, किया हंगामा

    By Pramod Vishwakarma Edited By: Kanchan Singh
    Updated: Mon, 05 Jan 2026 01:48 PM (IST)

    बरही, हजारीबाग में टीकाकरण के बाद एक चार माह के शिशु की मौत हो गई। परिजनों ने एएनएम और सहिया पर बीमार बच्चे को टीका लगाने और लापरवाही का आरोप लगाते हु ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    शिशु की मौत के बाद जनप्रतिनिधि एवं पीड़ित परिवार ने मामले की जांच कराने को लेकर अनुमंडलीय चिकित्सा प्रभारी को आवेदन सौंपा।

    संवाद सूत्र, बरही (हजारीबाग)। बरही थाना क्षेत्र के बरसोत गांव में टीकाकरण के बाद देर रात एक चार माह के  शिशु की मौत हो गई। परिजनों ने एएनएम और सहिया पर बीमार अवस्था में टीकाकरण करने का आरोप लगाया है।

    परिजनों के अनुसार शनिवार को शिशु का टीकाकरण किया गया था। उसी रात उसकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। इलाज के लिए उसे हजारीबाग के एक निजी चाइल्ड हास्पिटल ले जाया जा रहा था। 

    अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने शिशु को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद रविवार सुबह मृत शिशु के पिता, परिजन और ग्रामीण बरसोत पंचायत के मुखिया मोतीलाल चौधरी के साथ बरही अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे।

    आक्रोशित लोगों ने एएनएम विभा कुमारी और सहिया वीणा देवी पर टीकाकरण में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि रमेश ठाकुर भी मौके पर पहुंचे।

    शिशु के पिता मुकेश दास ने उपाधीक्षक के नाम आवेदन देकर बताया कि उनका बच्चा जन्म से ही कमजोर और बीमार रहता था, जिसकी जानकारी सहिया और एएनएम को पहले से दी गई थी।

    तीन जनवरी को टीकाकरण नहीं कराने पर उनकी पत्नी को गंभीर परिणाम की बात कहकर डराया गया और आंगनबाड़ी केंद्र बुलाकर पोलियो सहित अन्य टीके लगाए गए।

    इसके बाद शिशु की हालत बिगड़ती चली गई और रात करीब 11 बजे उसकी मौत हो गई। आवेदन में मामले की निष्पक्ष जांच कराने, संबंधित कर्मियों पर कार्रवाई और मुआवजे की मांग की गई है।

    आरोप निराधार, टीम करेगी जांच

    एएनएम विभा कुमारी और सहिया वीणा देवी ने आरोपों को निराधार बताया है। बरही अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. प्रकाश ज्ञानी ने कहा कि 3 जनवरी को प्रखंड के 17 आंगनबाड़ी केंद्रों में लगभग 500 बच्चों का टीकाकरण किया गया था।

    बरसोत केंद्र में भी 27 बच्चों को उसी वैक्सीन वायल से टीके लगाए गए, जिनमें किसी प्रकार की शिकायत नहीं मिली। उन्होंने बताया कि एएनएम पिछले 13 वर्षों से टीकाकरण कार्य कर रही हैं और अब तक कोई शिकायत नहीं रही है।

    शिशु की मौत अन्य चिकित्सकीय कारणों से हो सकती है। शिकायत के आधार पर जांच के लिए टीम गठित की गई है। मुखिया मोतीलाल चौधरी और विधायक प्रतिनिधि रमेश ठाकुर ने घटना पर दुख जताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है