Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सावधान! भोली सूरत वाली ये महिलाएं कर देंगी जेब खाली, हजारीबाग पुलिस ने किया अलर्ट

    Updated: Thu, 16 Jan 2025 06:13 PM (IST)

    हजारीबाग शहर में एक महिला गैंग सक्रिय हैं जो भोली-भाली सूरत से लोगों को अपना शिकार बना रही हैं। ये महिलाएं कभी खुद को गुजराती बताती हैं तो कभी एनजीओ क ...और पढ़ें

    Hero Image
    हजारीबाग शहर में NGO के नाम पर लोगों से वसूली कर रहा महिलाओं का गैंग

    संस, हजारीबाग। हजारीबाग शहर में इन दोनों महिला गैंग सक्रिय है, जो भोली भाली सूरत की मदद से आपको अपना शिकार बना सकती हैं। गैंग की सदस्य सुनसान इलाकों में लोगों से पैसा वसूल रही हैं और विरोध किए जाने पर अपने आप को कभी गुजरात तो कभी एनजीओ की सदस्य बताकर पल्ला झाड़ लेती हैं। पिछले 10 दिनों से इन्हें हजारीबाग के विभिन्न इलाकों में देखा जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    6 युवतियों का गैंग

    हजारीबाग में सक्रिया महिला गैंग के सदस्यों की संख्या 6 बताई जा रही है, जो सुनसान इलाकों में लोगों को अपना शिकार बनाती हैं।

    पुलिस ने हिरासत में लिया

    ताजा मामला कटकमदाग के सुल्ताना का है, जहां महिला गैंग द्वारा वसूली किए जाने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने इन्हें हिरासत में लिया और फिर चेतावनी देकर छोड़ दिया है।

    लंबी-चौड़ी कद-काठी की ये लड़कियां देखने से महिला बाउंसर जैसी लग रही थीं। यहीं कारण है कि बीच सड़क पर इन लड़कियों को देखकर कोई भी डर से गाड़ी रोक देता या फिर ये सड़क के बीचों-बीच खड़ी होकर गाड़ी रूकवा लेती हैं।

    सभी वाहनों को कर रहीं टारगेट

    चार पहिया हो या दो पहिया सभी गाड़ियों को ये टारगेट कर रही हैं। मिली जानकारी के अनुसार, इन लड़कियों के पास एक कागज भी मौजूद है, जिसमें ये खुद को एनजीओ का सदस्य बताकर पैसा लेने की बात कहती हैं। ऐसे में यहां सवाल खड़ा हो रहा है कि खुद को गुजरात का बताने वाली यह युवतियां झारखंड में पैसा क्यों वसूल कर रही हैं।

    • कुछ दिन पहले इन्हें निर्मल महतो पार्क के आसपास भी पैसा वसूलते हुए देखा गया था। जानकारी के अनुसार गुरुवार को कटकमदाग थाना क्षेत्र अंतर्गत सुल्तान में बीच सड़क पर यह पैसा वसूल रहीं थी।
    • इन युवतियों की कद-काठी के साथ ही पहनावा भी अलग है। वहीं अगर कोई इनकी फोटो लेने की कोशिश करता है तो ये उस पर हावी हो जाती हैं। यही वजह है कि लोग डरकर पैसे दे देते हैं।

    सुल्ताना में जब इन युवतियों द्वारा पैसा वसूल किया जा रहा था तो कुछ स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना थाना प्रभारी को दे दी। थाना प्रभारी ने पेट्रोलिंग गाड़ी भेजी तो युवतियां वहां से जाने की बात करने लगी।

    जब उनसे कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होंने कुछ कागज दिखाया। बताया कि एनजीओ के लिए पैसा जमा करने हजारीबाग पहुंची हैं।

    सभी युवतियों को थाना प्रभारी पंकज कुमार ने थाना बुला लिया, उनसे जानकारी ली गई और सभी का आधार कार्ड भी लिया गया है। उन्होंने सभी छह युवतियों को हिदायत दी है कि कटकमदाग क्षेत्र में इस तरह की वसूली का काम नहीं होगा।

    ये भी पढ़ें

    Jamshedpur News: जमशेदपुर के पास यहां चला बुलडोजर, 80 अवैध निर्माण जमींदोज; देखते रह गए लोग

    पत्नी ने बुर्का पहनकर किया पति का पीछा, चाय की दुकान पर किसी और के साथ पकड़ा रंगे हाथ; चैट से खुला था राज