डाक्टर बनना है लक्ष्य : नसीबा खातून
हजारीबाग पलामू के रेहला निवासी नसीबा खातून ने जैक 2019 की परीक्षा में 98 प्रतिशत अंक लाक
हजारीबाग : पलामू के रेहला निवासी नसीबा खातून ने जैक 2019 की परीक्षा में 98 प्रतिशत अंक लाकर राज्य में पांचवा स्थान प्राप्त किया है। दैनिक जागरण से बातचीत में कहा कि उसके जीवन का लक्ष्य एक अर्थपूर्ण डॉक्टर बनना है। वह अपनी सफलता का श्रेय अपने मम्मी -पापा व स्कूल के शिक्षकों को देती है। साथ ही सफलता के लिए कठिन परिश्रम पर जोर देते हुए बताया कि वह स्कूल की दिनचर्या के बाद प्रतिदिन आठ घंटे पढाई करती थी। नसीबा के पिता एक प्राइवेट कंपनी में कार्य करते हैं, जबकि मां गृहिणी हैं। फोटो : 36
सीए बनना है जीवन का लक्ष्य : पल्लवी
हजारीबाग : पटना के हार्डवेयर व्यवसायी की सुपुत्री पल्लवी ने जैक 2019 की परीक्षा में 98.2 प्रतिशत अंक लाकर राज्य में चौथा स्थान प्राप्त किया है। दैनिक जागरण से बातचीत में बताया कि उसके जीवन का लक्ष्य सीए बनना व बैंकिग क्षेत्र में जाना है। वह अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां व स्कूल के शिक्षकों को देती है। साथ ही परीक्षा में सफलता के लिए कठिन परिश्रम को अनिवार्य बताया। पल्लवी की मां नेहा कुमारी गृहिणी हैं।
3. फोटो : 28
डाक्टर बनना है लक्ष्य : काजल कुमारी
हजारीबाग : प्राइवेट इंटर कॉलेज में व्याख्याता का कार्य करनेवाले विजय कुमारी की सुपुत्री काजल कुमारी ने जैक 2019 की परीक्षा में 98.2 प्रतिशत अंक लाकर राज्य में चौथा स्थान प्राप्त किया है। दैनिक जागरण से बातचीत में काजल ने बताया कि उसके जीवन का लक्ष्य डाक्टर बनना है। वह अपनी सफलता का श्रेय मम्मी-पापा व स्कूल के शिक्षकों को देती हैं। इंजीनियर बनना है लक्ष्य : प्रीति कुमारी
हजारीबाग : गोड्डा के शिक्षक की पुत्री प्रीति कुमारी ने जैक 2019 की परीक्षा में 98 प्रतिशत अंक लाकर राज्य में पांचवा स्थान प्राप्त किया है। दैनिक जागरण से बातचीत में बताया कि उसके जीवन का लक्ष्य इंजीनियर बनना है। वह अपनी सफलता का श्रेय मम्मी-पापा व स्कूल के शिक्षकों को देती है। साथ ही बताया कि सफलता का एकमात्र सूत्र कठिन व अनवरत परिश्रम है। उसकी मां गृहिणी हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।