बच्‍चों को छोड़ बाजार गईं मांओं की घर आकर निकली चींंख, दो मासूम जलकर हुए राख, पुआल रखे कमरे में लगी आग

चार वर्षीय साक्षी और तीन वर्षीय अभिशान के पिता घर से दूर रहकर मजदूरी का काम करते हैं। घटना वाले दिन दोनों की माएं बाजार गई थीं। उस वक्‍त बच्‍चे पुआल रखे कमरे में खेल रहे थे तभी किसी प्रकार से आग लग जाने से हादसा हो गया।