Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    आंगनबाड़ी सेविका का नाम बता साइबर अपराधियों ने उड़ा लिए खाते से रुपये, ग्रामीण दहशत में

    Updated: Tue, 22 Jul 2025 01:35 AM (IST)

    केरेडारी थाना क्षेत्र में बीते दो–तीन दिनों से साइबर अपराधियों का आतंक बढ़ गया है। हैरान करने वाली बात यह है कि ये ठग काल पर आंगनबाड़ी सेविका का नाम ल ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    साइबर अपराधियों ने उड़ा लिए खातों से रुपये।

    संवाद सूत्र, केरेडारी (हजारीबाग) । केरेडारी थाना क्षेत्र के कराली पंचायत अंतर्गत ग्राम जोको में बीते दो–तीन दिनों से Cyber अपराधियों का आतंक बढ़ गया है। महज 48 घंटों के भीतर गांव के पांच लोगों के पास ठगी के काल आए हैं।

    हैरान करने वाली बात यह है कि ये ठग काल पर आंगनबाड़ी सेविका का नाम ले ग्रामीणों को झांसे में फंसा रहे हैं। ग्राम जोको के पीड़ित सिकंदर साव ने बताया कि 19 जुलाई को दोपहर करीब डेढ़ से दो बजे के बीच 7250631929 और 8521590429 नंबर से वाट्स एप काल आया। 

    काल करने वाले ने खुद को ब्लाक के आंगनबाड़ी कार्यालय का कर्मचारी बताकर कहा कि जननी सुरक्षा योजना की राशि बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र का नंबर गलत होने के कारण अटकी हुई है। काल पर ही उनसे मोबाइल नंबर का मिलान कराया और कहा कि राशि खाते में चली गई, चेक कर लीजिए।

    सिकंदर साव ने जैसे ही एयरटेल पेमेंट बैंक का खाता चेक किया, उसमें से 8,000 रुपये गायब हो चुके थे। इसी तरह अन्य ग्रामीणों के पास भी काल आए और सभी से आंगनबाड़ी सेविका का नाम लेकर जानकारी मांगी गई।

    इससे गांव में दहशत का माहौल है और कई लोगों ने सेविका को फोन कर इसकी पुष्टि भी की। ग्रामीणों ने बताया कि जब इसकी शिकायत केरेडारी थाना में दर्ज कराने गए, तो पुलिस ने कहा कि साइबर थाना में आवेदन दीजिए। पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने और ठगी के किसी भी कॉल पर कोई जानकारी साझा न करने की अपील की है।