Hazaribagh news: छात्रों को स्कूल में छोड़ पार्टी मनाने चले गए टीचर, वीडियो वायरल होने पर मचा हड़कंप
हजारीबाग के केरेडारी प्रखंड स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय बेलतू में शिक्षा व्यवस्था की लापरवाही सामने आई है। 7 फरवरी 2025 को 16 में से 14 शिक्षक एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए चले गए जिससे विद्यालय में पठन-पाठन बाधित हो गया। इस घटना का वीडियो वायरल होने पर जांच के आदेश दिए गए हैं।

संवाद सूत्र, केरेडारी (हजारीबाग)। प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय बेलतू में शिक्षा व्यवस्था की अनदेखी का मामला सामने आया है, जहां विद्यालय के 16 शिक्षकों में से 14 शिक्षक एक ही दिन शैक्षणिक कार्य छोड़कर शादी समारोह में चले गए। यह घटना 7 फरवरी 2025 की बताई जा रही है, जिसका वीडियो अब इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सूत्रों के अनुसार, उस दिन विद्यालय के प्रधानाचार्य नंदू रविदास आकस्मिक अवकाश पर थे। उनके अवकाश के दौरान विद्यालय के कार्यालय में ताला जड़ दिया गया और मात्र दो शिक्षकों को छोड़ बाकी 14 शिक्षक शादी समारोह में शामिल होने चले गए।
यह घटना तब उजागर हुई, जब विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष रिंकी देवी को उनके पद से हटाने की साजिश की भनक लगी। इस मुद्दे को लेकर लंबे समय से लीपापोती की जा रही थी। विद्यालय में लगभग एक हजार छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। ऐसे में इतने बड़े पैमाने पर शिक्षकों की गैरमौजूदगी ने शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
प्रधानाध्यापक नंदू रविदास कहना है कि वो उस दिन छुट्टी पर थे और अन्य शिक्षकों की गतिविधियों की जानकारी उन्हें नहीं थी। वहीं, BEEO ने भी इस मामले से अनभिज्ञता जाहिर की है। BDO विवेक कुमार ने कहा कि वायरल वीडियो की सत्यता की जांच की जाएगी और BEEO से विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।