Gumla News: गुमला में इन कर्मियों की हो गई चांदी, 20 प्रतिशत मानदेय बढ़ाने का लिया गया फैसला
गुमला में अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक में कर्मियों के मानदेय में 20% की बढ़ोतरी पर सहमति बनी। मरीजों के परिजनों द्वारा नशे में परेशानी उत्पन्न करने पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने का निर्णय लिया गया। अन्य सुविधाओं जैसे वाटर कूलर और दवा जांच पर भी चर्चा हुई।सेकेंड लीड में अस्पताल प्रबंधन समिति के कर्मियों का मानदेय बढ़ाने पर सहमति बनी।
संवाद सूत्र, गुमला। अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में सोमवार को जिला परिषद अध्यक्ष सह प्रबंधन समिति के अध्यक्ष किरण बाड़ा की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में लगभग दो दर्जन बिंदुओं पर चर्चा की गई। एजेंसी से आने वाले आउट सोर्सिंग कर्मियों के अनुभव का जांच करने का निर्णय लिया गया। प्रबंधन समिति से कार्यरत कर्मियों के मानदेय में 20 प्रतिशत बढ़ोतरी की सहमति बनी।
सदर अस्पताल में भर्ती मरीज के परिजन रात में नशे में रहते हैं, जिस कारण चिकित्सीय सुविधा में होने वाली परेशानी को देखते हुए शाम छह बजे से सुबह छह बजे अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती के लिए एसपी को पत्राचार करने का निर्णय लिया गया।
गेट ग्रील, रसोई के बाहर बेकार पड़े भूखंड में एस्वेस्टस लगाकर उपयोग बनाने, छत रास्ते का एस्वेस्टस मरम्मत करने, अस्पताल का धुलाई कपड़ा टांगने के लिए छत में एंगल बनाने, दवा भंडार में एसी एवं पंखा लगाने आदि पर सहमति प्रदान किया गया।
कार्य बल के लिए पत्राचार करने, प्रखंड में कार्यरत कर्मियों को आवश्यकता अनुरूप प्रतिनियुक्ति करेन, आउट सोर्सिंग एजेसी के कर्मियों के लिए ड्रेस काेड व अवकाश का प्रावधान आदि की मांग की गई।
लिया गया ये भी निर्णय
अस्पताल में आपूर्ति दवा का नमूना समय-समय पर जांच कराने की चर्चा हुई। बैंक ऑफ इंडिया और आईसीआईसीआई बैंक से वाटर कूलर मशीन मांग करने का निर्णय लिया गया। बैठक में सीएस डा.नवल, डीएस धर्नुजय सुंब्रई, राजीव कुृमार, राहुल कुमार, प्रमोद कुमार आदि उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।