8वीं की छात्रा को 16 साल के लड़के से हुआ प्यार! फोन पर हुई ऐसी बात... दोनों घरों में मच गया कोहराम
गुमला के बिशुनपुर प्रखंड में प्रेम प्रसंग में एक दर्दनाक घटना घटी। आठवीं कक्षा की 14 वर्षीय छात्रा ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के अनुसार घटना से पहले उसका प्रेमी का फोन आया था जिसके बाद उसने यह कदम उठाया। जानकारी मिलने पर 16 वर्षीय प्रेमी ने भी फांसी लगाकर जान दे दी। दोनों को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

जागरण संवाददाता, गुमला। जिले के बिशुनपुर प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार को प्रेम प्रसंग में घटी एक दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली 14 वर्षीय छात्रा ने अपने ही घर में दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
परिजनों के अनुसार, घटना के समय घर में कोई मौजूद नहीं था। घटना से पूर्व उसके प्रेमी का फोन आया और आपसी कहासुनी के बाद छात्रा ने यह खौफनाक कदम उठाया।
घटना की जानकारी मिलने पर 16 वर्षीय प्रेमी, जो नवागढ़ सेरका का निवासी था वह भी गहरे सदमे में आ गया। उसने भी अपने घर में फांसी लगाकर जीवन समाप्त कर लिया। दोनों किशोर-किशोरी को परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इस हृदयविदारक घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। गांव में गमगीन माहौल है और हर कोई इस असमय मृत्यु से आहत है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। दोनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेजा गया।
मासूम उम्र में प्रेम के इस दर्दनाक अंजाम ने समाज के सामने कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जहां एक ओर किशोरावस्था में भावनाओं का असंतुलन सामने आया, वहीं संवाद और समझ की कमी ने दो मासूम जिंदगियों को निगल लिया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि अभिभावकों और समाज को बच्चों के साथ संवाद बनाए रखना चाहिए, ताकि वे अपने भावनात्मक उलझनों को साझा कर सकें और ऐसे कदम उठाने से बच सकें।
यह भी पढ़ें- Jharkhand Crime News: पत्नी ने जमीन बेचने से रोका तो पिता ने बेटी को मार डाला, कुएं से मिली डेड बॉडी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।