Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुमला में समाहरणालय के सामने लगी भीड़! BJP नेताओं ने देश में रह रहे पाकिस्तानियों को लेकर कर दी अब ये मांग

    भाजपा कार्यकर्ताओं ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि देश में अवैध रूप से रह रहे पाकिस्तानियों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा हिंदुओं की हत्या से देश स्तब्ध है और ऐसे राष्ट्रविरोधी तत्वों को देश से बाहर निकालना आवश्यक है। कार्यकर्ताओं ने देश में रह रहे पाकिस्तानियों को चिह्नित कर करें कार्रवाई की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की।

    By Santosh Kumar Edited By: Mukul Kumar Updated: Mon, 05 May 2025 05:53 PM (IST)
    Hero Image
    गुमला में समाहरणालय के सामने लगी भीड़

    जागरण संवाददाता, गुमला। देश में रह रहे पाकिस्तानियों को तत्काल भारत छोड़ने के लिए भाजपाइयों ने सोमवार को उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा।

    काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता हाथों में नारा अंकित तख्ता लिए समाहरणालय पहुंचे। तख्ता में पाकिस्तानियों भारत छोड़ो, आतंकवाद के खिलाफ जीरा टॉलरेंस, राष्ट्र की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता, न भुलेंगे न माफ करेंगे, आदि अंकित थे।

    समाहरण में जमकर हुई नारेबाजी

    समाहरणालय में जमकर नारेबाजी की गई मौके पर भाजयुमो के जिलाध्यक्ष संदीप प्रसाद ने कहा कि आजादी से पहले अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा लगा था आजादी के बाद अब पाकिस्तानियों भारत छोड़ो का नारा लग रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रसाद ने कहा कि देश में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने धर्म पूछकर हिंदुओं की हत्या कर दी। 26 हिंदुओं की निर्मम हत्या से देश स्तब्ध है। हमारे देश में काफी संख्या में पाकिस्तानी फैले हुए हैं। जो राष्ट्रविरोधी गतिविधियों से जुड़कर आतंकवादियों की मदद कर रहें हैं। ऐसे अपराधियों को देश से बाहर करने की जरुरत है।

    जिलाध्यक्ष विनय कुमार लाल ने कहा कि देश में अवैध तरीके से निवास करने वाले पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने के लिए कार्रवाई करने की आवश्यकता है।

    वीजा सेवाओं को किया गया सस्पेंड

    पूर्व राज्यसभा सांसद समीर उरांव ने कहा कि गृह मंत्रालय भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा सेवाओं को निलंबित कर दिया है।

    जिले के अलग-अलग क्षेत्र में जो भी पाकिस्तानी नागरिक बिना वीजा या वैध दस्तावेजों के या वीजा की अवधि समाप्त हो जाने के बावजूद भारत में निवास कर रहे हैं।

    उनकी शीघ्र पहचान करते हुए देश से बाहर करने की जरुरत है। यह देश की सुरक्षा के लिए गंभीर चिंता का विषय है। ऐसे पाकिस्तानी नागरिकों को सूचीबद्ध कर तत्काल आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने की आवश्यकता है।

    समाहरणालय के बाहर विरोध जताने के बाद कार्यकर्ताओं ने उपायुक्त को राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें देश में निवास करने वाले पाकिस्तानी नागरिकों को अविलंब देश से बाहर करने की मांग की है।

    यह भी पढ़ें-

    ATM से पैसा निकालना होगा महंगा, बैंक खाते का बैलेंस जानना है तो देने होंगे इतने रुपये, नये नियम लागू