Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ATM से पैसा निकालना होगा महंगा, बैंक खाते का बैलेंस जानना है तो देने होंगे इतने रुपये, नये नियम लागू

    ATM Rule Change धनबाद में एटीएम (ATM) से बैलेंस चेक करना अब महंगा हो गया है। मई से लागू हुए नए नियमों के अनुसार अब खाताधारकों को बैलेंस जानने के लिए सात रुपये देने होंगे। मुफ्त एटीएम उपयोग की सीमा पार करने पर भी अधिक शुल्क लगेगा जिससे 18 लाख खाताधारी प्रभावित होंगे। आरबीआई के नए नियम जेब पर असर डालेंगे।

    By Shashi Bhushan Roy Edited By: Piyush Pandey Updated: Mon, 05 May 2025 02:55 PM (IST)
    Hero Image
    खबर की प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, धनबाद। आपके बैंक खाते में कितना बैलेंस है। यदि आप एटीएम जाकर अपने बैंलेंस की जानकारी लेना चाहते हैं तो फिर इसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा।

    केवल यही नहीं, एटीएम कार्ड का इस्तेमाल भी काफी सोच-समझकर करना होगा, क्योंकि मई के महीने में कई

    बदलाव हुए हैं, जो खाताधारकों के जेब को प्रभावित करेगा।

    मई से बदले नियम

    मई 2025 से पूर्व अपने बैंक खाते का बैलेंस एटीएम के माध्यम से जानने पर छह रुपये शुल्क देना पड़ता था, लेकिन अब इसके लिए खाताधारियों को सात रुपये देने होंगे। यानी अब पहले के मुकाबले एक रुपये अधिक बैंक काटेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरबीआई के नए नियम जो मई से लागू हुए हैं उनमें सबसे अधिक प्रभावित करने वाला नियम एटीएम से जमा व निकासी का है। इसमें दो रुपये बढ़ा दिए गए हैं।

    यदि आपने मुफ्त एटीएम उपयोग करने की सीमा को पार किया तो फिर पहले की तुलना में अधिक चार्ज देना होगा।

    महानगरों में रहने वाले खाताधारकों को तीन बार मुफ्त एटीएम इस्तेमाल की अनुमति दी गई हैं। वहीं, अन्य शहरों में पांच बार मुफ्त लेनदेन की सुविधा मिलेगी। इसके बाद हर ट्रांजैक्शन पर 19 रुपये देना होगा। पहले यह 17 रुपये बैंक खाते से काटता था।

    18 लाख खाताधारियों पर पड़ेगा असर

    धनबाद जिले में विभिन्न बैंकों के 277 शाखाएं हैं। इन बैंकों में जिले के करीब 18 लाख खाताधारी है, जो एटीएम का उपयोग करते हैं। इनमें चार लाख खाताधारी है, जिन्हें रुपये एटीएम कार्ड दिया गया है। इनमें से 3 लाख 62341 खाताधारक अपने एटीएम का उपयोग कर रहे हैं।

    वहीं, सबसे अधिक एसबीआई और बैंक ऑफ इंडिया के खाताधारी हैं। जिले में इन बैंकों की शाखाएं भी सबसे अधिक हैं। वहीं, एटीएम मशीन भी सर्वाधिक हैं। अब इन खातधारकों को जमा निकासी और बैंलेंस चेक करने के पहले आरबीआई के नए नियमों को जानना आवश्यक है, ताकि उनकी जेब पर अतिरिक्त बोझ नहीं पड़े।

    आरबीआई के नए नियम के तहत मई से कई बदलाव हुए है। जिसकी जानकारी बैंकों के माध्यम से दी जा रही है। एटीएम उपयोग करते समय मुफ्त मिलने वाली सुविधाओं के अधिक उपयोग से बचें। - अमित कुमार, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक

    यह भी पढ़ें-

    Palamu News: बिजली विभाग की लापरवाही ने ली पिता-पुत्र की जान, बाइक समेत जिंदा जले; ग्रामीणों में आक्रोश