मूसलाधार बारिश से सड़कों पर जलजमाव, हुई परेशानी
वर्षा सड़कों के गड्ढों ने लिया तालाब का रुप जागरण संवाददातागुमला कभी बूंदाबांदी कभी रिमझिम तो कभी मुसलाधार वर्षा होते रहने से गुमला शहर और ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों के गड्ढों में तालाब में तब्दील होते नजर आए। शनिवार की रात आठ बजे से रुक रुककर लगातार वर्षा होती रही। रविवार की सुबह में भी वर्षा
जागरण संवाददाता, गुमला : कभी बूंदाबांदी कभी रिमझिम तो कभी मुसलाधार वर्षा होते रहने से गुमला शहर और ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों के गड्ढे तालाब में तब्दील होते नजर आए। शनिवार की रात आठ बजे से रुक-रुककर लगातार वर्षा होती रही। रविवार की सुबह में भी वर्षा हुई जो दोपहर बाद थमी। हालांकि आकाश में बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने 27 अप्रैल तक वर्षा होने का अनुमान व्यक्त किया है।
लगातार वर्षा होते रहने के कारण जिला प्रशासन को खासा राहत मिली। लॉकडाउन को कामयाब बनाने, सब्जी बाजारों में भीड़ को नियंत्रित करने और शारीरिक दूरी बनाने के लिए पुलिस के जवानों को खासा मशक्कत नहीं करनी पड़ी। हालांकि वर्षा के दौरान पुलिस के जवान अपने हाथों में लाठी लिए हुए निर्धारित स्थल पर दिखाई पड़े। जब-जब वर्षा छूट जाती तब तक लोग सब्जी खरीदने बाजार आ जाते थे। पुलिस के जवान भी सड़क पर लाठी लिए हुए नजर आते थे। गांव देहात से आए किसान जल्द से जल्द सब्जी बेचकर अपने घर जाने को आतुर दिख रहे थे। रविवार की सुबह में पालकोट रोड में ग्रामीण क्षेत्रों से आए सब्जी विक्रेताओं ने जैसे तैसे सब्जी बेचकर घर जाने को व्याकुल दिखे। इस कारण से तीस रुपये में बिकने वाली लौकी दस रुपये में, 60 रुपये में बिक रहे करैला 20 रुपये किग्रा., 60 रुपये का शिमला मिर्च 20 रुपये, और टमाटर 15 से 16 रुपये किग्रा. के दर से बेचे जा रहे थे। कोयंजारा के किसान ने बताया कि कम से कम लागत पूंजी तो निकाल लें। वर्षा के कारण टमाटर और अन्य सब्जियों के पौधे के पत्ते गल जाते हैं। उनके फलों में छेदा हो जाता है। जिससे खराब हो रहे हैं। वर्षा के कारण लोग घरों में कैद रहे ।
सड़क बने तालाब
पालकोट रोड में पुगु नदी के उपर बने पुल पर वर्षा का पानी गड्ढों में जमा हो गया। पुल पर पानी जमा होने के कारण दोपहिया वाहन सवारोंको पुल पार करने में डर लग रहा था। पानी उतरने का इंतजार करना पड़ा। डुमरी-नवाडीह पथ पर बने गड्ढे तालाब ही नजर आ रहे थे। शनिवार की रात से जोरदार बारिश हो रही थी। रविवार के दिन भी बादलों का गर्जन जारी रहा। वर्षा से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। खेत खलिहान, आहर बांध और सड़कों पर लबालब पानी भर गया। डुमरी नवाडीह पथ तालाब नजर आने लगा। वर्षा के कारण फुल और फल का नुकसान हुआ है। जिन लोगों ने गेहूं की खेती की थी उन्हें भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। इसी तरह जिले के कई भागों से जल जमाव होने की खबर मिली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।