Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gumla Crime: पारा शिक्षक ने 65 वर्षीय वृद्ध को कुदाल से काटा, खेत में सिंचाई के विवाद में उतारा मौत के घाट

    By Jagran NewsEdited By: Aditi Choudhary
    Updated: Sun, 15 Jan 2023 10:59 AM (IST)

    गुमला जिले के बिशुनपुर थाना क्षेत्र में एक पारा शिक्षक ने गांव के बुजुर्ग को कुदाल से काटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपित शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि खेत में सिंचाई को लेकर विवाद में शिक्षक ने बुजुर्ग की हत्या कर दी।

    Hero Image
    पारा शिक्षक ने 65 वर्षीय वृद्ध को कुदाल से काटा, खेत में सिंचाई के विवाद में मौत के घाट उतारा

    गुमला, जागरण संवाददाता। गुमला जिले के बिशुनपुर थाना क्षेत्र के जालिम गांव में एक पारा शिक्षक ने वृद्ध को कुदाल से काटकर मौत के घाट उतार दिया। पारा शिक्षक शिवलाल उरांव और 65 वर्षीय पही उरांव के बीच खेत में सिंचाई को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद आरोपित ने बुजुर्ग पर कुदाल से हमला कर दिया। घटना शनिवार शाम की है। घटना के बाद पुलिस ने आरोपित पारा शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले सिंचाई करने को लेकर विवाद में हत्या

    घटना के संबंध में थाना प्रभारी सदानंद सिंह ने बताया कि पारा शिक्षक शिवलाल उरांव और मृतक वृद्ध पही उरांव का खेत एक ही जगह पर है। दोनों व्यक्ति नदी से कच्ची नाली के माध्यम से अपने खेत तक सिंचाई करने काम करते थे। शनिवार को पही उरांव अपना खेत में लगे सरसों की फसल में सिंचाई कर रहा था। उसी समय पारा शिक्षक शिवलाल भी अपने खेत में सिंचाई करने पहुंच गया। दोनों में इसी बात को लेकर विवाद हो गया।

    मृतक के बेटे ने दर्ज कराई प्राथमिकी

    इसके बाद पारा शिक्षक शिवलाल उरांव ने पही का कुदाल छीना और उसपर हमला दिया। इसके बाद बुजुर्ग की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजनों ने बिशुनपुर पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस ने तत्काल आरोपित को गिरफ्तार कर लिया और शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा करने के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपित को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। मृतक के बेटा सुधीर उरांव ने बिशुनपुर थाना में पारा शिक्षक शिवलाल के खिलाफ अपने पिता की हत्या का मामला दर्ज कराया है। 

    Ranchi News: सेंट्रल जेल बना कैदियों का मनपसंद कारागार, पहुंचते ही गैंगस्टरों को मिल जाता है मोबाइल फोन

    झारखंड में अवैध खनन से पर्यावरण को भारी नुकसान, ED ने तस्वीर भेजकर केंद्र को किया सचेत