झारखंड टीम में गोड्डा से कोच व तीन खिलाड़ी का चयन
झारखंड टीम में गोड्डा से कोच व तीन खिलाड़ी का चयन झारखंड टीम में गोड्डा से

झारखंड टीम में गोड्डा से कोच व तीन खिलाड़ी का चयन
जासं, गोड्डा : मुंबई के दादर में 30 मार्च से तीन अप्रैल तक आयोजित होनेवाली 49 वीं सीनियर नेशनल कैरम चैंपियनशिप के लिए 16 सदस्यीय झारखंड टीम की घोषणा कर दी गयी है। स्टेट कैरम एसोसिएशन आफ झारखंड के महासचिव मुकुल कुमार झा द्वारा घोषित टीम में गोड्डा से कोच सुरजीत झा के अलावा तीन महिला खिलाड़ी काव्य श्री, चन्द्रकला कुमारी एवं सिम्मी कुमारी को शामिल किया गया है। टीम 27 मार्च को मुंबई के लिए प्रस्थान करेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।