Jharkhand News: ज्वेलरी दुकानदारों को प्रशासन का अल्टीमेटम, दो दिनों में सीसीटीवी लगाने के निर्देश
महागामा में अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस सक्रिय है। एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद ने ज्वेलरी दुकानों का निरीक्षण किया और दुकानदारों को दो दिन के अंदर सीसीटीवी कैमरा लगाने का सख्त निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरा लगाने से आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगेगी और ऐसा न करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इससे आपराधिक गतिविधियों और चोरी पर रोक लग सकेगी।

जागरण संवाददाता, महागामा (गोड्डा)। महागामा नगर क्षेत्र में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद की अगुवाई में अपराध नियंत्रण व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया है। इसी क्रम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बुधवार को दुर्गा मंदिर रोड समेत मुख्य बाजार क्षेत्र के ज्वेलरी दुकानों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान एसडीपीओ ने सभी ज्वेलर्स को दो दिनों के भीतर अपने प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरा लगाने का सख्त निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी कई बार इस बाबत निर्देश दिए गए थे। अब भी कई दुकानों में कैमरा नहीं लगाया गया है, जो चिंता का विषय है।
आपराधिक गतिविधियों पर लगेगी रोक
उन्होंने दुकानदारों को समझाया कि सीसीटीवी कैमरा न केवल दुकान की सुरक्षा के लिए आवश्यक है, बल्कि आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम में भी कारगर साबित होता है।
सीसीटीवील न लगाने पर होगी कार्रवाई
एसडीपीओ ने यह भी कहा कि अगर चार-पांच दुकान एक ही जगह पर है तो सभी मिलकर एक सीसीटीवी कैमरा लगा लें। एसडीपीओ ने स्पष्ट किया कि दिए गए समय-सीमा में यदि कोई दुकानदार सीसीटीवी लगाने में असफल पाया गया, तो संबंधित के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।
इससे क्षेत्र में हो रहे अपराध पर भी नियंत्रण पाया जा सकता है और इससे चोरों के मंसूबे भी कामयाब नहीं होंगे। निरीक्षण के दौरान पुलिस अवर निरीक्षक युगेश्वर उरांव सहित अन्य पुलिसकर्मी भी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें- Shravani Mela 2025: मेले में टोटो का पंजीकरण व लाइसेंस जरूरी, ओवरलोड और ज्यादा किराया वसूलने पर होगी कार्रवाई
यह भी पढ़ें- Jharkhand News: अद्भुत! रेलवे ट्रैक पर गूंजी गजराज के बच्चे की किलकारी, घंटों थमा रहा ट्रैफिक
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।