Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shravani Mela 2025: मेले में टोटो का पंजीकरण व लाइसेंस जरूरी, ओवरलोड और ज्यादा किराया वसूलने पर होगी कार्रवाई

    Updated: Wed, 09 Jul 2025 04:30 PM (IST)

    बासुकीनाथ श्रावणी मेले में टोटो चालकों के लिए पंजीकरण और ड्राइविंग लाइसेंस अनिवार्य कर दिया गया है। प्रशासन ने टोटो चालक संघ के साथ बैठक के बाद यह फैसला लिया। चालकों को कागजात और फर्स्ट एड किट रखने के निर्देश दिए गए हैं। ई-रिक्शा के लिए रूट निर्धारित किए गए हैं और ज्यादा किराया वसूलने पर कार्रवाई की जाएगी। यह निर्णय सामाजिक कार्यकर्ता के सुझावों के बाद लिया गया।

    Hero Image
    श्रावणी मेले में टोटो का पंजीकरण और चालक का लाइसेंस होगा जरूरी। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, बासुकीनाथ (दुमका)। बासुकीनाथ श्रावणी मेले के दौरान टोटो का निबंधन एवं चालकों के लिए ड्राइविंग लाइसेंस अनिवार्य कर दिया गया है। प्रशासन की ओर से यह निर्णय टोटो चालक संघ के प्रतिनिधिमंडल के साथ हुई वार्ता के बाद लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रशासनिक स्तर पर सभी टोटो चालकों को श्रावणी मेला क्षेत्र में वाहन चलाने से पूर्व अपने वाहनों का निबंधन कराने एवं टोटो चालकों के लिए ड्राइविंग लाइसेंस हर हाल में बनवा लेने का निर्देश दिया गया है।

    पूर्व निर्धारित रूप पर चलने के निर्देश

    चालकों को यह भी निर्देश दिया गया कि अपने सभी कागजात के अलावा फर्स्ट एड का एक किट भी वाहन में जरूर रखें।

    प्रशासन ने ई-रिक्शा के लिए पूर्व से निर्धारित रूट नावाडीह से काली मंदिर के अतिरिक्त नवनिर्मित रिंग रोड रानी होटल से बासुकीनाथ क्यू कंपलेक्स तक के लिए निर्धारित किया है।

    यह निर्णय जर मुंडी के सामाजिक कार्यकर्ता निरंजन मंडल की ओर से दिए गए सुझावों के बाद लिया गया है। साथ ही इन दोनों रूट पर सीमित ई-रिक्शा को श्रद्धालु को लेकर प्रवेश कराया जाएगा।

    ज्यादा किराया वसूलने पर होगी कार्रवाई

    इसके लिए ई रिक्शा यूनियन कमेटी की ओर से स्कैनर पास की व्यवस्था की जा रही है। प्रशासन की ओर से ओवरलोड सवारी और ज्यादा किराया वसूली करने वाले ई रिक्शा चालक पर कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- Jharkhand News: अद्भुत! रेलवे ट्रैक पर गूंजी गजराज के बच्चे की किलकारी, घंटों थमा रहा यातायात

    यह भी पढ़ें- Jharkhand News: रांची सदर अस्पताल में बनेगा रेडियोलॉजी हब, पूरे झारखंड में हो सकेगी जांच

    comedy show banner
    comedy show banner