Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोड्डा को PM की सौगात... 500 करोड़ से होगा रेलवे सुविधाओं का विस्‍तार, गति शक्ति कार्गो टर्मिनल का भी किया उद्घाटन

    Updated: Tue, 12 Mar 2024 10:58 AM (IST)

    पूर्वी रेलवे मालदा डिवीजन के अधीन गोड्डा के अदानी रेलवे साइडिंग में मंगलवार को पीएम मोदी ने गतिशक्ति कार्गो टर्मिनल का ऑनलाइन शिलान्यास किया। मल्टीमॉडल कार्गो टर्मिनल के शुरुआत से रेलवे की कमाई में तकरीबन 5000 करोड़ का इजाफा होगा। इससे ट्रेनों से सामान भेजने वाले व्यापारियों को भी राहत मिलेगी। गोड्डा में रेलवे के बुनियादी ढांचे का विकास किया जा रहा है।

    Hero Image
    गोड्डा से बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे की फाइल फोटो।

    जागरण, गोड्डा। पूर्वी रेलवे मालदा डिवीजन के अधीन गोड्डा के अदानी रेलवे साइडिंग में मंगलवार को पीएम मोदी ने गतिशक्ति कार्गो टर्मिनल का ऑनलाइन शिलान्यास किया। इस दौरान वयोवृद्ध स्वतंत्रता सेनानी नंद किशोर मांझी, स्थानीय सांसद निशिकांत दुबे, मालदा डिवीजन के डीआरएम विकास चौबे, अदानी पावर के प्रोजेक्ट मैनेजर रमेश झा आदि मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोड्डा के विकास के लिए केंद्र सरकार की पहल

    डीआरएम ने बताया कि गोड्डा में रेलवे के बुनियादी ढांचे का विकास और रेल सेवाओं में सुधार के लिया भारत सरकार की ओर से यहां करीब 500 करोड़ रूपए व्यय किए जा रहे हैं।

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह नौ बजकर दस मिनट पर अपने संबोधन के बाद देश भर की रेल परियोजनाओं के साथ गोड्डा की परियोजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन कर राष्ट्र को समर्पित किया।

    झारखंड में रेल परियोजनाओं का विकास

    गोड्डा के पोड़ैयाहाट प्रखंड के कठोंन हाल्ट में भी रेल परियोजना का आनलाइन शिलान्यास पीएम रखेंगे। पीएम की ओर से इस दौरान देश की कई रेलवे परियोजनाएं जैसे नई लाइनें, दोहरीकरण और मल्टीपल लाइनें, नए गुड्स शेड, गतिशक्ति-कार्गो टर्मिनल, एक स्टेशन एक उत्पाद (ओएसओपी) आदि की स्थापना की जा रही है।अडानी पावर साइडिंग में पीएम के वर्चुअल कार्यक्रम में काफी संख्या में स्थानीय लोगों की भी भीड़ उमड़ी है।

    यह भी पढ़ें: ED Raid in Jharkhand: चुनाव से पहले ED ने कांग्रेस के एक और विधायक पर कसा शिकंजा, रांची-हजारीबाग स्थित कई ठिकानों पर रेड

    यह भी पढ़ें: Jharkhand Crime: कोल डंप पर वर्चस्व की लड़ाई, फायरिंग और बमबाजी के मामले में BJP विधायक के खिलाफ FIR दर्ज