गोड्डा में मासूम के मर्डर की जांच को पहुंची NCW की टीम, गंभीर आरोपों की हर पहलू से करेगी जांच
गोड्डा के महागामा में बालिका मदरसा में नाबालिग छात्रा की मौत का मामला बढ़ता जा रहा है। राष्ट्रीय महिला आयोग ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की। परिजनों ने मदरसा प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं जिनकी जांच की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। परिजनों ने यह भी आरोप लगाया है कि बच्ची को छोटी-छोटी गलतियों पर डांटा जाता था।

संवाद सूत्र, महागामा (गोड्डा)। महागामा के कसबा स्थित बालिका मदरसा में नाबालिग छात्रा की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मदरसा में बच्ची की मौत की जांच को शुक्रवार को राष्ट्रीय महिला आयोग घटनास्थल पर पहुंचा।
राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ममता कुमार ने कहा कि मदरसा प्रबंधन पर स्वजनों ने गंभीर आरोप लगाए हैं, इसकी बिन्दुवार जांच होगी। दाेषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है। तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है। जितनी मुंह उतनी बातें हो रही है। कोई हत्या तो कोई आत्महत्या बता रहा है। घटना को लेकर स्वजनों ने मदरसा प्रबंधन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
सुबह क्यों दी गई जानकारी?
स्वजन का आरोप है कि अगर बच्ची फंदे से झूलती हुई मिली थी, तो स्वजनों के आने से पहले उसे नीचे क्यों उतारा गया और अगर घटना रात में हुई थी तो उसकी जानकारी सुबह क्यों दी गई।
स्वजन ने यह भी आरोप लगाया कि मदरसा के शिक्षक छोटी-छोटी गलतियां पर बच्ची को डांट-फटकार करते थे जिससे बच्ची डरी सहमी रहती थी और अभिभावक को कुछ भी बताने से परहेज करती थी।
स्वजन ने बच्ची के साथ कुछ गलत होने का भी आरोप लगा रहे हैं। मृतक के पिता मो. तैय्यब ने बताया कि महागामा पुलिस शव को लेकर गुरुवार की शाम पोस्टमार्टम के लिए गोड्डा सदर अस्पताल भेज दिया जहां चिकित्सक की टीम के द्वारा पोस्टमार्टम करने के लिए तैयार थे।
लेकिन ऐन वक्त पर फैसला बदल दिया गया और कहा गया कि यहां पोस्टमार्टम नहीं हो सकता है इसलिए दुमका जाना होगा जहां आधुनिक मशीन उपलब्ध है, वहां पोस्टमार्टम होगा। इसके बाद हम लोग शुक्रवार की सुबह शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए फूलो झानो अस्पताल दुमका पहुंचे हैं।
स्वजन ने निष्पक्ष रूप से जांच की मांग की है। स्वजन ने बताया कि मौत मामले को लेकर मदरसा सेक्रेटरी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई को लेकर आवेदन दिए हैं।
राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ममता कुमारी ने की जांच
राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ममता कुमारी ने कसबा मदरसा पहुंचकर मामले की छानबीन की। ज्ञात हो कि गुरुवार को कसबा स्थित जामिया आयशा दिल बनात आवासीय मदरसा में 13 वर्षीय नाबालिग छात्रा की संदिग्ध स्थित में मौत हो गई थी।
छात्रा बिहार के भागलपुर जिले के सनोखर थाना क्षेत्र के कुशहापुर की रहने वाली थी। घटना की सूचना मिलते ही स्वजन मदरसा पहुंचकर जमकर बवाल काटा और मदरसा संचालक के विरुद्ध हत्या का आरोप लगाया है।
घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद और थाना प्रभारी शिवदयाल सिंह दलबल के साथ मदरसा पहुंच कर आक्रोशित स्वजन को समझाबुझा कर मामला शांत किया।
इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोड्डा सदर अस्पताल भेज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। स्वजन के साथ साथ स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।