Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Godda Ajmer Train: गोड्डा-अजमेर के बीच चलेगी सीधी ट्रेन, यूपी-बिहार-हरियाणा के इन स्टेशनों से गुजरेगी

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 09:38 PM (IST)

    गोड्डा और दौराई अजमेर के बीच नई ट्रेन का उद्घाटन शनिवार को होगा। केंद्रीय रेल मंत्री दिल्ली से हरी झंडी दिखाएंगे। गोड्डा में श्रम मंत्री संजय यादव और सांसद निशिकांत दुबे मौजूद रहेंगे। यह गोड्डा से चलने वाली 15वीं ट्रेन है जो संताल परगना के लोगों को बेहतर सुविधा प्रदान करेगी। ट्रेन सप्ताह में तीन दिन दिल्ली के लिए उपलब्ध रहेगी। गोड्डा-पोड़ैयाहाट के बीच भटौंधा हॉल्ट का शिलान्यास भी होगा।

    Hero Image
    गोड्डा-अजमेर के बीच चलेगी सीधी ट्रेन, यात्रियों को मिलेगी राहत

    संवाद सहयोगी, गोड्डा। गोड्डा से दौराई अजमेर के बीच चलने वाली नई ट्रेन का उद्घाटन परिचालन शनिवार की शाम होने जा रहा है। रेल प्रशासन ने इसके लिए सारी तैयारी पूरी कर ली है। प्लेटफॉर्म नंबर एक पर कार्यक्रम होगा, जहां शाम चार बजे के करीब नई ट्रेन काे हरी झंडी दिखाई जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये हरी झंडी दिखाएंगे, जबकि गोड्डा रेलवे स्टेशन पर इस मौके पर सूबे के श्रम मंत्री संजय यादव व सांसद डॉ. निशिकांत दुबे मौजूद रहेंगे। नई ट्रेन के परिचालन में सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने अहम भूमिका निभाई है।

    मौके पर रेल प्रशासन के कई अधिकारी सहित गणमान्य लोग व जनता मौजूद रहेंगे। उद्घाटन समारोह के मद्देनजर रेलवे स्टेशन को साफ व स्वच्छ किया गया है।

    बता दें कि अब गोड्डा सहित संताल परगना की जनता को नई ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है। गोड्डा रेलवे स्टेशन से चार साल में चलने वाली यह 15वीं ट्रेन होगी। जहां यात्री सुविधा और बेहतर होगी। इसके साथ ही अब गोड्डा से दिल्ली के लिए सप्ताह में तीन दिन सोमवार, मंगलवार व बुधवार को ट्रेन मिल सकेगी।

    नई साप्ताहिक ट्रेन का अधिकारिक शेड्यूल जारी कर दिया गया है। शेड्यूल  के मुताबिक, नई ट्रेन का नियमित परिचालन तीन अगस्त को अजमेर से व पांच अगस्त को गोड्डा से होगा। सप्ताह में एक दिन मंगलवार को गोड्डा से परिचालन होगा, जहां यह ट्रेन गोड्डा से मंगलवार को सुबह पांच बजे चलेगी।

    ट्रेन की टाइमिंग

    • यह ट्रेन झाझा सुबह आठ बजकर दस मिनट पर, प्रयागराज सात बजकर 57 मिनट, दिल्ली अगले दिन सुबह बुधवार को आठ बजकर 15 मिनट व दोराई अजमेर बुधवार की शाम पांच बजकर 20 मिनट पर पहुंचेगी।
    • वहीं, अजमेर दोराई से यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन रविवार की शाम तीन बजकर 30 मिनट पर चलेगी। दिल्ली रात 11 बजकर पांच मिनट पर पहुंचेगी, जबकि प्रयागराज सुबह सात बजकर 20 मिनट, झाझा शाम छह बजकर 50 मिनट व गोड्डा रात दस बजकर 20 मिनट पर पहुचेंगी।

    नई ट्रेन का स्टॉपेज कहां-कहां होगा?

    गोड्डा के अलावा हंसडीहा, मोहनपुर, देवघर, जसीडीह, झाझा, क्यूल, शेखपुरा, नवादा, गया, डेहरी आनसोन, दीनदयाल उपाध्याय, मिर्जापुर, प्रयागराज, कानपुर, इटावा, टूंडला, अलीगढ़, गाजियाबाद, दिल्ली, गुड़गांव स्टेशन पर होगा।

    भटौंधा हॉल्ट का भी होगा शिलान्यास

    गोड्डा-पोड़ैयाहाट स्टेशन के बीच शनिवार को भटौंधा हॉल्ट का शिलान्यास किया जाएगा। इस मौके पर रेलवे के अधिकारी सहित क्षेत्र की जनता मौजूद रहेगी। इन दो स्टेशन के बीच पहले कठौन हॉल्ट था जो अब स्टेशन बन चुका है, जहां कई लोकल ट्रेन का ठहराव होता है।

    यह भी पढ़ें- Vande Bharat: वंदे भारत के यात्रियों के लिए खुशखबरी, इस रूट पर 8 की जगह 16 कोच के साथ चलेगी ट्रेन