Godda News: नो एंट्री का उल्लंघन करना पड़ा महंगा, गोड्डा में एक दर्जन वाहन जब्त; मचा हड़कंप
जिला प्रशासन ने नो एंट्री का उल्लंघन करने वाले भारी वाहनों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। शहर में भारी वाहनों के परिचालन से ट्रैफिक व्यवस्था की समस्या बढ़ रही थी इसलिए प्रशासन ने सुबह छह बजे से रात्रि के दस बजे तक भारी वाहनों की शहर में प्रवेश पर रोक लगा दी है। मंगलवार की रात अधिकारियों ने अभियान चलाकर एक दर्जन से अधिक वाहनों का चालान काटा।

जागरण संवाददाता, गोड्डा। जिला प्रशासन ने नो एंट्री का उल्लंघन करने वाले भारी वाहनों की धरपकड़ शुरू कर दी है। शहर में भारी वाहनों के परिचालन से ट्रैफिक व्यवस्था की समस्या लगातार गहरा रही थी। इसको देखते हुए प्रशासन ने सुबह छह बजे से रात्रि के दस बजे तक भारी वाहनों की शहर में प्रवेश पर रोक लगा दी है।
मंगलवार की रात अधिकारियों ने अभियान चलाकर भारी वाहनों का चालान काटा और उसे जब्त कर पुराना समाहरणालय परिसर में पुलिस अभिरक्षा में रखा गया। सदर अंचलाधिकारी ऋषि राज ने बताया कि इस दौरान एक दर्जन से अधिक वाहनों का चालान काटा गया है।
इस प्रक्रिया से छोड़े जाएंगे वाहन
- सभी वाहनों को जिला मुख्यालय के पुराना समाहरणालय परिसर में पुलिस की सुरक्षा में रखा गया है। कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद ही जब्त वाहनों को मुक्त किया जा सकेगा।
- बता दें कि बीते शनिवार को उपायुक्त जिशान कमर ने सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक के बाद अधिकारियों को सड़क सुरक्षा को लेकर अभियान चलाने का निर्देश दिया था। इसके तहत सुबह छह बजे से रात दस बजे तक भारी वाहनों का शहर में प्रवेश वर्जित किया गया था।
- इसमें इमरजेंसी सेवा से जुड़े वाहनों के ही प्रवेश की अनुमति दी गई थी। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि नियमों की अनदेखी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
भारी वाहनों का प्रवेश शहर में वर्जित
जिले में सड़क हादसों को कम करने और शहरी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के उद्देश्य से एवं स्कूली छात्र-छात्राओं को विद्यालय जाने में किसी भी प्रकार की दुर्घटना ना हो, इसके लिए जिला प्रशासन ने सुबह छह बजे से रात दस बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश शहर में वर्जित रखा है।
इसमें सिर्फ इमरजेंसी सेवा से जुड़े वाहनों के परिचालन की ही छूट दी गई है। नो एंट्री के अनुपालन को लेकर यहां पुलिस अधीक्षक अनिमेष नैथानी, गोड्डा एसडीओ बैद्यनाथ उरांव, महागामा एसडीओ आलोक वरण केसरी, एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी, चंद्रशेखर, डीटीओ कंचन कुमारी भुदोलिया, डीएमओ सन्नी कुमार सहित सभी अंचल अधिकारी मुहिम में शामिल हैं।
अवैध खनन को ले टास्क फोर्स की छापामारी
गोड्डा जिले में बालू, कोयला व पत्थर आदि के अवैध खनन व परिवहन सहित ओवरलोड परिचालन को लेकर डीसी के निर्देश पर टास्क फोर्स ने कार्रवाई तेज कर दी है। सदर अंचल में अंचलाधिकारी ऋषिराज, थाना प्रभारी कृष्ण कुमार साह, खनन विभाग के निरीक्षक सहित पुलिस ने मंगलवार को विभिन्न बालू घाटाें पर छापामारी की।
टास्क फोर्स ने जमनी बालू घाट पर भी छापेमारी की। जहां कार्रवाई की भनक लगते ही अवैध कारोबार में संलिप्त लोग भाग खड़े हुए। वही कई जुगाड़ गाड़ी मिली । प्रशासन को देखते ही गाड़ी बालू घाट से हटा लिया गया। इस दौरान सभी को कड़ी फटकार लगाई गई।
अधिकारियों ने कहा कि अवैध रूप से किसी भी कीमत पर बालू का अवैध खनन व परिवहन नहीं होना चाहिए। टीम ने लक्ष्मी, दुबराजपुर, सिमरातरी, सौर, दुबराजपुर,बढ़ौना सहित अन्य बालू घाट निरीक्षण किया है। जहां ग्रामीणों शिकायत भी की है कि बालू का अवैध खनन व परिवहन होता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।