कोलरा बांध से हटाया जा रहा गंदा पानी
गोड्डा शहर के वार्ड नंबर तीन व सात के बीच साकेतपुरी स्थित कोलरा बांध के

संवाद सहयोगी, गोड्डा: शहर के वार्ड नंबर तीन व सात के बीच साकेतपुरी स्थित कोलरा बांध के जलजमाव को आसपास के लोगों को निजात मिलने के आसार है। शुक्रवार को नगर परिषद ने कोलरा बांध में लगे पंप से जमा गंदा पानी का उठाव शुरू कर दिया है। कुछ तकनीकी कारण से उठाव नहीं हो पा रहा था लेकिन आज से पानी का उठाव शुरू हो गया है। जो अभी जारी रहेगा। परिस्थिति अनुकूल रहती है तो सप्ताह भर में कोलरा बांध खाली हो सकता है अगर इस बीच वर्षा होती है तो कठिनाई होगी। इधर कोलरा बांध से वाटर लिफ्टिंग कार्य का जायजा लेने शुक्रवार को नगर परिषद अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार उर्फ गुड्डू मंडल कोलरा बांध पहुंचे। जहां कहा कि जनता की समस्या को लेकर वें गंभीर हैं इस दिशा में पूर्व में भी प्रयास किए जाते रहे हैं। कहा कि काम शुरू हो चुके हैं उन्हें उम्मीद है सप्ताह भर में कोलरा बांध का पानी खाली हो सकता है ताकि आसपास के लोगों को समस्या से निजात मिलेगी। मालूम हो कि कोलरा बांध के आसपास की बड़ी आबादी की करीब एक दशक से जलजमाव की समस्या से जूझना पड़ रहा है। इसके कारण लोगों के घरों में नाला का पानी प्रवेश रहा है। कुआं से लेकर बोरिग तक बेकार हो चुका है। अब भी कोलरा बांध में दो से तीन नाला का पानी गिर रहा है। लोगों ने नगर परिषद से गिर रहे नाला को भी डायवर्ट करने की मांग की है ताकि गंदा पानी बांध तक नहीं आ सके। समस्या से लोग इतने त्रस्त है कि वे नगर परिषद से अब कोलरा बांध भरने तक की मांग करने लगे है। इधर नगर परिषद की पहल से लोगों ने राहत की सांस ली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।