सीड ने 20 परिवारों को दिया अनाज
गिरिडीह स्वयंसेवी संस्था सोसायटी फोर एजुकेशनल एंड इकोनोमिकल डेवलपमेंट (सीड) का लाकडाउन में गरीबों और जरूरतमंद परिवारों को राहत पहुंचाने का अभियान निरंतर जारी है। इसी के तहत संस्था ने बुधवार को पुन जागो फाउंडेशन के सहयोग से महेशलुंडी और पपरवाटांड़ में 20 जरूरतमंद परिवारों के बीच
गिरिडीह : स्वयंसेवी संस्था सोसायटी फोर एजुकेशनल एंड इकोनॉमिकल डेवलपमेंट (सीड) का लॉकडाउन में गरीबों और जरूरतमंद परिवारों को राहत पहुंचाने का अभियान निरंतर जारी है। संस्था ने बुधवार को पुन: जागो फाउंडेशन के सहयोग से महेशलुंडी और पपरवाटांड़ में 20 जरूरतमंद परिवारों के बीच चावल, आलू, दाल के साथ मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया। लोगों को कोरोना से बचाव की जानकारी देते हुए लॉकडाउन और शारीरिक दूरी का पालन करने की बात कही। संस्था के सचिव ज्ञान ज्योति ने कहा कि लॉकडाउन में गरीबों के समक्ष उत्पन्न खाद्यान्न की समस्या को देखते हुए सीड जरूरतमंद परिवारों के बीच लगातार खाद्य सामग्री का वितरण कर उन्हें राहत पहुंचा रही है। वितरण का कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा। आज के वितरण में जागो फाउंडेशन के सचिव बैद्यनाथ का अहम योगदान रहा है। मौके पर प्रदीप ठाकुर, अशोक कुमार, विकास कुमार, सुनील ठाकुर, दिलीप ठाकुर आदि उपस्थित थे ।
संस्था ने किया राशन का वितरण
अंबेडकर सामाजिक संस्थान गिरिडीह ने एक्शन एड पटना के सहयोग से सदर प्रखंड अंतर्गत करहरबारी, बरमोरिया, पहाड़पुर तथा बेंगाबाद की भंडारीडीह पंचायत में करीब 200 जरूरतमंद परिवारों के बीच राशन का वितरण किया। एक्शन एड के सहयोग से गरीब आदिवासी वंचित एवं अल्पसंख्यक परिवारों को मदद पहुंचाई जा रही है। दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों को भी संस्थागत रूप से या सरकारी तौर पर मदद पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। संस्था के सचिव रामदेव विश्वबंधु के अलावा सहदेव राणा, जामिल किसकु, दिलीप कुमार, वजीर दास, संजना सिंह आदि सक्रिय हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।