Move to Jagran APP

Lok Sabha Elections: पर्दे के पीछे से RSS ने संभाली कमान, BJP की राह आसान करने के लिए तैयार किया 'प्लान B'

Lok Sabha Election 2024 लोकसभा चुनाव में जीत की राह आसान करने के लिए अब संघ ने पर्दे के पीछ से कमान संभाल ली है। झारखंड में आगामी लोकसभा चुनाव में सभी सीटों पर जीत को लेकर जीत सुनिश्चित करने के लिए संघ और भाजपा के दिग्गज नेताओं के साथ बैठक हुई। बैठक में अहम सीटों पर जीत को लेकर चर्चा हुई है।

By Deepak Kumar Pandey Edited By: Shashank Shekhar Published: Sat, 09 Mar 2024 12:07 PM (IST)Updated: Sat, 09 Mar 2024 12:07 PM (IST)
Lok Sabha Elections: पर्दे के पीछे से RSS ने संभाली कमान

जागरण संवाददाता, गिरिडीह। लोकसभा चुनाव 2024 में सभी सीटों पर जीत को लेकर शुक्रवार को गिरिडीह में भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों की क्लस्टर स्तरीय बैठक आयोजित हुई। बैठक में चुनाव में जीत को लेकर मंथन किया गया। गिरिडीह, कोडरमा और धनबाद लोकसभा सीट से सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता इस बैठक में पहुंचे थे।

loksabha election banner

पार्टी के सभी प्रमुख नेताओं का हुआ जुटान

बैठक गिरिडीह के बरगंडा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर आयोजित की गई थी। बैठक में मुख्य रूप से गिरिडीह, धनबाद और कोडरमा लोकसभा सीट पर जीत को लेकर चर्चा की गई। बैठक का आयोजन संघ द्वारा किया गया था। इसमें प्रमुख रूप से आरएसएस के अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख आलोक कुमार के अलावा संघ के कई पदाधिकारी उपस्थित हुए।

वहीं, भाजपा की ओर से इस बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, धनबाद सांसद पीएन सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, बोकारो विधायक बिरंची नारायण, कोडरमा विधायक नीरा यादव, गोमिया विधायक लंबोदर महतो, जमुआ विधायक केदार हाजरा, बाघमारा विधायक ढुलू महतो, संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह समेत अन्य नेता-कार्यकर्ता शामिल रहे।

बैठक में आरएसएस के तीनों जिले के पदाधिकारियों समेत विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेताओं व कार्यकर्ताओं की भी मौजूदगी रही। हालांकि बैठक से मीडिया को दूर रखा गया। बैठक खत्म होने के बाद भी सभी पत्रकारों से बचते नजर आए।

एकजुटता पर की गई चर्चा

बैठक खत्म होने के बाद कोडरमा विधायक नीरा यादव ने कहा कि संघ द्वारा आयोजित इस बैठक में मुख्य रूप से आगामी चुनाव में एकजुट होकर काम करने की रणनीति बनाई गई। इस दौरान उन्होंने भाजपा की तुलना सूई से करते हुए अन्य दलों को कैंची की तरह बताया। कहा कि भाजपा पूरे समाज को जोड़ती है, जबकि अन्य दल काटने का काम करते हैं।

ये भी पढ़ें-

Hemant Soren: ' हेमंत सोरेन JMM के घुसपैठियों की वजह से...', इस दिग्गज नेता ने बता दी पार्टी के 'अंदर की बात'

Jharkhand Politics: राज्यसभा चुनाव के लिए आज BJP कर सकती है प्रत्याशी का एलान, रेस में ये तीन नेता


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.