Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Politics: राज्यसभा चुनाव के लिए आज BJP कर सकती है प्रत्याशी का एलान, रेस में ये तीन नेता

    Rajya Sabha Election 2024 झारखंड में राज्यसभा की दो सीटों के लिए 21 मार्च को चुनाव होना है। उसी दिन शाम में परिणाम भी घोषित कर दिया जाएगा। भाजपा और महागठबंधन की ओर से अबतक प्रत्याशियों के नामों का एलान नहीं किया गया है। संभावना है कि आज भाजपा की ओर से प्रत्याशियों के नाम का एलान किया जा सकता है।

    By Dibyanshu Kumar Edited By: Shashank Shekhar Updated: Sat, 09 Mar 2024 10:26 AM (IST)
    Hero Image
    Jharkhand Politics: राज्यसभा चुनाव के लिए आज BJP कर सकती है प्रत्याशी का एलान, रेस में ये तीन नेता

    राज्य ब्यूरो, रांची। राज्यसभा चुनाव के लिए आज भाजपा प्रत्याशी की घोषणा कर सकती है। अरुण उरांव, आशा लकड़ा के अलावा खूंटी के पूर्व सांसद कड़िया मुंडा के बेटे जगरनाथ मुंडा के नाम पर भी गंभीरता से विचार हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, झारखंड में राज्यसभा की दो सीटों के लिए चुनाव की घोषणा हो चकी है। दो सीटों के लिए 21 मार्च को वोटिंग होगी और इसी दिन परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। बता दें कि राज्यसभा सदस्य धीरज साहू तथा समीर उरांव का कार्यकाल तीन मई को खत्म हो रहा है। इन सीटों के लिए ही चुनाव होगा।

    उधर, कांग्रेस की ओर से भी राज्यसभा प्रत्याशी के नामों पर मंथन चल रहा है और जल्द ही पार्टी नामों पर मुहर लगा सकती है। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा था कि महागठबंधन से राज्यसभा चुनाव में एक उम्मीदवार मैदान में होगा।

    ये भी पढें-

    अरे ये क्या... झारखंड में लोकसभा चुनाव लड़ने वालों का 'टोटा', टेंशन में JMM और Congress; RJD बेफिक्र

    Jharkhand News: क्या झामुमो के 'चक्रव्यूह' में फंस जाएगी BJP ? इन 3 मुद्दों के सहारे दिल्ली पहुंचने का प्लान