Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिरिडीह में CSC संचालक से लूट का खुलासा, पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार; कोई ATM में किया रेकी तो किसी ने...

    By Prabhat Kumar Sinha Edited By: Shashank Shekhar
    Updated: Wed, 27 Dec 2023 04:15 PM (IST)

    गिरिडीह में सीएससी संचालक के लूट के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। इस दौरान मौके से चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि इन लोगों के पास से लूट के कई सामान भी मिले हैं। इस बात की जानकारी पुलिस अधीक्षन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बुधवार को अपने कार्यालय से दी।

    Hero Image
    गिरिडीह में CSC संचालक से लूट का खुलासा, पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार;

    जागरण संवाददाता, गिरिडीह। गिरिडीह के अहिल्यापुर थाना क्षेत्र में हुई लूट मामले का खुलासा करते हुए पुलिस टीम ने अपराधियों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों में अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के सबरभंगा गांव निवासी नितेश कुमार सिंह, शमसुद्दीन अंसारी, सुजीत कुमार सिंह व पंडरिया गांव निवासी मो. शबा शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने अपराधियों से लूट में इस्तेमाल की गई बाइक, 33 सौ रुपये कैश के अलावा शिकायतकर्ता से लूटे गए सामान बरामद किया है।

    मामले में पुलिस अधीक्षक ने क्या कुछ कहा

    पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा ने प्रेस वार्ता के क्रम में बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में जानकारी दी। बताया कि अहिल्यापुर के कोरियाबाद गांव निवासी मो. ताहिर अंसारी 16 नवंबर को एटीएम से पैसा निकाल घर जा रहा था।

    इस दौरान बंगाली मोड़ के पास दो बाइक सवार अज्ञात अपराधी लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। मामले में पीड़ित ने थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस ने शक व मानवीय सूत्रों के आधार पर दो लोगों को दबोचा।

    पूछताछ के दौरान लूटपाट की बात स्वीकार की। इसके बाद दोनों की निशानदेही पर एटीएम के पास व रास्ते में रेकी करने वाले दोनों अन्य अपराधियों को दबोच लिया गया। एसपी ने कहा कि जो अपराध का रास्ता नहीं छोड़ सकते, उन्हें किसी भी हाल में नहीं छोड़ा जाएगा। प्रेस वार्ता में इंस्पेक्टर व थानेदार भी मौजूद थे। इसके बाद चारों आरोपितों को चिकित्सीय जांच कराते हुए न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया।

    इन सामानों की हुई बरामदगी

    लूट की घटना में शामिल अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस ने कई सामान को बरामद किया है। इसमें भुक्तभोगी का दो एंड्रायड मोबाइल, यूनियन बैंक के दो डेबिट कार्ड, एसबीआई का ग्लोबल प्रिपेड कार्ड, बीओआइ का डेबिट कार्ड तथा घटना में उपयोग की गई अपराधियों की बाइक तथा अपराधी ताहिर का पैन व वोटर कार्ड शामिल है।

    कोई एटीएम में किया रेकी तो कोई रास्ते में रखा नजर

    पीड़ित 16 नवंबर को अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के मुरलीपहरी के पास एटीएम से 75 हजार रूपये की निकासी किया था। इसकी रेकी एटीएम के पास मो. शबा कर रहा था और लूटेरों को जानकारी दे रहा था। इसके बाद पैसा निकालकर चलने पर पीड़ित की रेकी रास्ते में अपराधी सुजीत कुमार सिंह कर रहा था। इन्हीं दोनों की रेकी के बाद दो अन्य अपराधियों ने बाइक से ओवरटेक करते हुए लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए थे। \B\B

    श्मशान घाट के पास मिट्टी खोदकर निकाली गई लूटी गई सामान

    घटना के पीड़ित के पास से लूटी गई नकद को तो अपराधियों ने आपस में मिल बांटकर हिसाब लगा दिया। लेकिन पीड़ित के पास से बरामद अन्य सामानों को पहाड़ी के करीब एक छोटे नाले के समीप श्मशान घाट के पास गड्डा खोदकर मिट्टी के अंदर छिपा रखा था जिसे दबोचे गए अपराधियों की निशानदेही पर मिट्टी खोदकर बरामद किया गया।

    छापेमारी को गठित टीम में ये थे शामिल

    लूट के मामले में दर्ज अज्ञात अपराधियों को दबोचने के लिए एसपी ने एक टीम गठित की थी। इसमें गांडेय के इंस्पेक्टर मो. कमाल खां, अहिल्यापुर थानेदार अमरजीत कुमार सिंह, ताराटांड़ थानेदार प्रदीप कुमार महतो व अन्य पुलिस पदाधिकारी समेत जवान शामिल थे।

    ये भी पढ़ें: Ram Mandir की एक झलक की चाहत, ट्रेन में नहीं मिली टिकट तो यहां के 3 नौजवानों ने थामी साइकिल; निकल पड़े अयोध्या

    ये भी पढ़ें: Jharkhand News: 'मौत की सजा दी गई, दी जाएगी' पूर्व वार्ड सदस्य की गला रेतकर हत्या, नक्सलियों ने छोड़ा धमकी भरा पत्र