जैन तीर्थस्थली पारसनाथ में तैनात किए गए होमगार्ड जवान, मांस-मदिरा का सेवन करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई
जैन तीर्थस्थली पारसनाथ व मधुबन क्षेत्र में सुरक्षा और विधि व्यवस्था की निगरानी समेत मांस-मदिरा पर पूर्णतया रोक लगाने को जिला प्रशासन की ओर से होमगार्ड की तैनाती की गई है। गुरुवार को 25 जवान तैनात किए गए।

गिरीडीह, जागरण संवाददाता : जैन तीर्थस्थली पारसनाथ व मधुबन क्षेत्र में सुरक्षा और विधि व्यवस्था की निगरानी समेत मांस-मदिरा पर पूर्णतया रोक लगाने को जिला प्रशासन की ओर से होमगार्ड की तैनाती की गई है। गुरुवार को 25 जवान तैनात किए गए।
होमगार्ड जवान पारसनाथ और मधुबन में आने वाले लोगों पर पैनी नजर रख रहे हैं। मांस और मदिरा लाने व सेवन करने वालों को चिन्हित कर उन पर कड़ी कार्रवाई किए जाने के निर्देश हैं। डीडी नमन प्रियेश लकड़ा ने दो दिन पहले तैनाती का निर्देश दिया था। होमगार्ड जवानों को डुमरी अनुमंडल पदाधिकारी व अंचलाधिकारी की ओर से निर्देश जारी किया गया है।
गौरतलब है कि पारसनाथ क्षेत्र में मांस-मदिरा के सेवन की शिकायत पर निगरानी को लेकर होमगार्ड जवानों का प्रतिनियोजन किया गया है। डीएसपी वन संजय कुमार राणा ने बताया कि पारसनाथ में 25 होमगार्ड जवानों को तैनात किया गया है। इसकी मानिटरिंग स्वयं एसडीएम व सीओ की ओर से किया जाएगा ताकि किसी प्रकार की विधि व्यवस्था में कोई दिक्कत न हो सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।