Giridih News: गिरिडीह में घर के अंदर विस्फोट, एक ही परिवार के छह लोग घायल; मची अफरातफरी
झारखंड के गिरिडीह में एक बड़ा हादसा हुआ है। आधी रात को घर के अंदर भयंकर विस्फोट हुआ। इस घटना के बाद घर के परखच्चे उड़ गए। वहीं इस हादसे में एक महिला की जान भी चली गई है। वहीं एक ही परिवार के छह लोग घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जागरण संवाददाता, गिरिडीह। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शीतलपुर दलित टोला निवासी उमेश दास के घर में रविवार की मध्यरात्रि करीब सवा एक बजे हुए भयंकर विस्फोट में घर के परखच्चे उड़ गए।
इस घटना में उमेश दास की सास देवरी के घाेरजों गांव निवासी करीब 62 वर्षीय वेदंती देवी की मौत हो गई जबकि उमेश दास के अलावा उसके ससुर टुकन दास, पत्नी सबिता देवी, पुत्र सन्नी कुमार, संदीप कुमार व पुत्री लक्ष्मी कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई।
घटना में उमेश की सास वेदंती देवी गंभीर रूप से घायल हो गई थी। इलाज के लिए ले जाने के क्रम में वह दम तोड़ दी थी। घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सभी को प्राथमिक उपचार के बाद धनबाद रेफर कर दिया गया। धनबाद से इलाज करने के बाद उमेश की पत्नी सबिता देवी व ससुर टुकन दास को रांची रिम्स रेफर कर दिया गया।
विस्फोट इतना जोरदार हुआ कि पूरा मोहल्ला के अलावा आसपास का क्षेत्र दहल गया। विस्फोट के कारण घर में आग लग गई और धधकने लगी।
इससे घरवाले झुलस गए। वहीं दीवार गिरने से भी लोग चोटिल हुए। आसपास के लोगों की मदद से सभी को किसी तरह घर से बाहर निकालते हुए इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।
मौके पर पहुंचे अधिकारी
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी डॉ विमल कुमार, एसडीपीओ जीतबाहन उरांव, थानेदार श्यामकिशोर महतो, बीडीओ गणेश रजक के अलावा अन्य पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेते हुए मामले की तफ्तीश में जुट गए हैं।
सुबह में एफएसएल की टीम भी घटनास्थल पहुंची और विस्फोट वाले स्थान से सैंपल संग्रह कर जांच के लिए ले गई।
घर को रखा गया बंद
- वहीं घटना वाले घर को सुरक्षा व जांच की दृष्टिकोण से बंद कर रखा गया है ताकि घर के अंदर कोई प्रवेश ना करें और जांच में किसी प्रकार की कोई व्यवधान ना हो सके।
- एसडीपीओ ने कहा कि रात में उमेश दास के घर में भयंकर विस्फोट होने से एक महिला की मौत हो गई है जबकि परिवार के मुखिया समेत छह सदस्य गंभीर रूप से घायल हैं।
- विस्फोट होने के मामले की जांच की जा रही है। साथ ही एफएसएल की टीम बुलाई गई है। सैंपल संग्रह कर जांच के लिए ले गई है। घर के अंदर इस तरह भयंकर विस्फोट होने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।