गांवों में कोरोना की रफ्तार रोकने निकला जागरूकता रथ
जागरण संवाददाता गिरिडीह ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना की रफ्तार को रोकने के लिए डोर
By JagranEdited By: Updated: Mon, 24 May 2021 06:36 PM (IST)
जागरण संवाददाता, गिरिडीह : ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना की रफ्तार को रोकने के लिए डोर टू डोर सर्वे प्रारंभ किया जाना है। इसे लेकर सोमवार को डीसी कार्यालय परिसर से उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने मोंगिया ग्रीन फाउंडेशन की ओर से जागरूकता रथ को रवाना किया। यह जागरूकता रथ विभिन्न प्रखंडों, पंचायतों और गांवों का दौरा कर लोगों को टेस्टिग, वैक्सीनेशन एवं कोविड अनुरूप व्यवहारों से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराएगा। लोगों को किसी भी प्रकार का लक्षण होने पर कोविड जांच एवं कोविड का टीका लेने के लिए लोगों को जागरूक एवं प्रोत्साहित करेगा। उपायुक्त ने बताया कि जागरूकता रथ के माध्यम से लोगों तक जानकारी पहुंचाने में काफी सहूलियत होगी। यह सराहनीय प्रयास है। जागरूकता वाहन के जरिए लोगों को कोविड अनुरूप व्यवहारों, होम आइसोलेशन व अन्य से संबंधित जानकारियां उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही, ग्रीन फाउंडेशन होम क्वारंटाइन में रहने वाले मरीजों को होम आइसोलेशन कीट, मेडिकल कीट व अन्य जरूरी दवाएं भी उपलब्ध कराएगा। वैक्सिनेशन के प्रति अपुष्ट जानकारी व अफवाहों को लेकर लोगों को जागरूक करेगा। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के लक्षण वाले मरीजों को प्रारंभिक उपचार समय पर मुहैया हो इसके लिए धरातल पर काम करने की आवश्यकता है। कोरोना से लड़ाई में जनभागीदारी जरूरी है। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों एवं सिविल सोसायटी के सदस्यों, समाज के प्रबुद्ध नागरिकों से जिला प्रशासन को सहयोग करने की अपील की। कहा कि सभी के सकारात्मक सहयोग से हम निश्चित ही कोरोना को हराएंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।