Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नक्सलियों ने अपने ही साथी का सिर धड़ से कर दिया अलग

    By Sachin MishraEdited By:
    Updated: Sun, 18 Jun 2017 03:32 PM (IST)

    नक्सलियों ने अपनी साथी की हत्या कर उसके सिर को धड़ से अलग कर बीच सड़क पर रख दिया।

    Hero Image
    नक्सलियों ने अपने ही साथी का सिर धड़ से कर दिया अलग

    देवरी (गिरिडीह), जेएनएन। भेलवाघाटी पंचायत की मुखिया के पुत्र और उसके साथी की हत्या के नामजद आरोपी नक्सली विजय बर्णवाल उर्फ छोटी की हत्या नक्सलियों ने गला रेतकर कर दी है। उसकी हत्या बिहार के जमुई जिला के चंद्रमंडीह थाना अंतर्गत ठाड़ी पंचायत के सिजुआ पहाड़ी स्थित सिजुआ मोहलिया मोड़ के पास शुक्रवार रात की गई। नक्सलियों ने उसके सिर को धड़ से अलग कर बीच सड़क पर रख दिया था। घटना स्थल पर तीन हस्तलिखित पर्चा छोड़ हत्या की जिम्मेदारी ली है। नक्सलियों ने पर्चे में पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने शव के पास से आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बिना नंबर की होंडा शाइन बाइक और हेलमेट आदि भी बरामद किया है। भाई ने शव की शिनाख्त की है। विजय गुरुवार को निजी काम से जाने की बात कह कर घर से निकला था। बताया जाता है कि विजय पूर्व में भेलवघाटी व देवरी इलाके में नक्सली संगठन के लिए काम करता था। उसे संगठन विस्तार का जिम्मा सौंपा गया था।

    वर्ष में 2014 में देवरी थाना प्रभारी अंजन कुमार, भेलवाघाटी थाना प्रभारी रामलाल उरांव और जमुआ थाना प्रभारी अजय साहू के नेतृत्व में एक टीम गठित कर भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के फुरहरा गांव से उसे एक देसी कटा व नक्सली पर्चा के साथ गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया था।

    वर्ष 2015 में जेल से निकलने के बाद भेलवाघाटी पंचायत से अपनी भाभी को पंचायत चुनाव में खड़ा चुनाव लड़ा था, जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा। वर्तमान में वह पेटी ठेकेदार के तौर पर सड़क निर्माण में लगने वाला बोल्डर की खरीद बिक्री व ढिबरा व्यवसायी के रूप में भी जाना जाता था।

    यह भी पढ़ेंः मोदी फेस्ट के बहाने मिशन 2019 में जुटी भाजपा 

    यह भी पढ़ेंः किसान ने जिस कुएं के लिए लिया कर्ज, उसी में दे दी जान