Giridih News: मां ने बेटी को मारी गोली... थाने पहुंचकर बोली मैंने कर दी हत्या, जानें क्या है पूरा मामला
झारखंड के गिरिडीह में एक मां के द्वारा उसकी बेटी की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। हत्या करने के बाद मां स्वंय इलाके के बगोदर थाने पहुंची और पुलिसकर्मियों से बोली कि मैंने गोली मारकर अपनी बेटी की हत्या कर दी है। यह सुनते ही पुलिसकर्मी भौंचक्के रह गए फिर वह महिला को साथ शव की बरामदगी के लिए उसके घर गए।
जागरण संवाददाता, बगोदर (गिरिडीह)। Mother Shot Died His Daughter: झारखंड के गिरिडीह में एक मां ने अपनी बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी और मृतक बेटी का नाम रुखसार (15 साल) था।
हत्या करने के बाद मां स्वंय इलाके के बगोदर थाने पहुंची और पुलिसकर्मियों से कहा-मैंने गोली मारकर अपनी बेटी की हत्या कर दी है। यह सुनते ही पुलिसकर्मी भौंचक्के रह गए, फिर वह महिला को साथ लेकर उसके घर गए। घर के अंदर बेड पर बेटी का शव पड़ा था।
पुलिस हत्या का कारण लगा रही पता
पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और साथ ही महिला को हिरासत में लेकर हत्या के कारणों को जानने के लिए पूछताछ कर रही है। नौशाद आलम, एसडीपीओ, बगोदर-सरिया का कहना है कि गोली मारकर किशोरी की हत्या की गई है।
उसकी मां ने थाने पहुंचकर बताया कि उसने हत्या की है। फिलहाल मामले की जांच हो रही है। हत्या की घटना को आनर किलिंग से भी जोड़कर देखा जा रहा है।
ये भी पढ़ें- सात से 17 जनवरी तक 30 एक्सप्रेस और लोकल ट्रेनें रद, देखें पूरी लिस्ट
मां अपनी बेटी से थी नाराज
जानकारी के अनुसार आरोपित मां फरजाना खातून किसी बात को लेकर अपनी बेटी रुखसार से बेहद खफा थी। इसी वजह से उसने अपनी बेटी के सिर में गोली मार दी। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ घर के पास जमा हो गई।
इसके बाद उसने थाने में जाकर सरेंडर कर दिया। रुखसार के पिता अंजाम खान मैकेनिक हैं। पुलिस के अनुसार महिला ने बेटी को गोली क्यों मारी, यह उसने नहीं बताया है। हत्या में प्रयुक्त हथियार भी नहीं मिल सका।
ये भी पढे़ं- भारतीय सेना में अग्निवीर की होगी भर्ती, जल्द जारी होगी अधिसूचना; इन बातों का ख्याल रखें उम्मीदवार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।