Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CG News: भारतीय सेना में अग्निवीर की होगी भर्ती, जल्द जारी होगी अधिसूचना; इन बातों का ख्याल रखें उम्मीदवार

    भारतीय सेना में अग्निवीर की भर्ती की अधिसूचना जल्द जारी की जाएगी। भारतीय सेना में अग्निवीर बनकर देश सेवा का सपना देख रहे छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन भारतीय सेना की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। सेना भर्ती कार्यालय रायपुर ने इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे अपना यूजर आईडी प्रोफाईल और पासवर्ड भारतीय सेना की साईट पर बनाकर तैयार रखें।

    By Jagran NewsEdited By: Jeet KumarUpdated: Sun, 07 Jan 2024 05:00 AM (IST)
    Hero Image
    भारतीय सेना में अग्निवीर की भर्ती के लिए जल्द जारी होगी अधिसूचना

    जागरण संवाददाता, दुर्ग। भारतीय सेना में अग्निवीर की भर्ती की अधिसूचना फरवरी 2024 के मध्य जारी होने की आशा है। भारतीय सेना में अग्निवीर बनकर देश सेवा का सपना देख रहे छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन भारतीय सेना की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन बातों को ध्यान रखें उम्मीदवार

    सेना भर्ती कार्यालय रायपुर ने इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे अपना यूजर आईडी प्रोफाईल और पासवर्ड भारतीय सेना की साईट पर बनाकर तैयार रखें ताकि ऑनलाईन पंजीकरण के समय अपना पंजीकरण करने में ज्यादा समय ना लगे।

    भारतीय सेना में चयन निष्पक्ष

    जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र दुर्ग के उप संचालक आरके कुर्रे के अनुसार किसी भी स्पटीकरण एवं सहायता के मामले में उम्मीदवार शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय किकेट स्टेडियम, नया रायपुर के पास स्थित सेना भर्ती कार्यालय, रायपुर के दूरभाष नंबर 0771-2965212 एवं 0771-2965213 पर संपर्क कर सकते हैं। उम्मीदवारों को अवगत कराया गया है कि भारतीय सेना में चयन निष्पक्ष, पारदर्शी और केवल योग्यता के आधार पर होता है।