Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिरिडीह में हथियार के बल पर लाखों की लूट, फायरिंग

    By Sachin MishraEdited By:
    Updated: Mon, 04 Sep 2017 12:02 PM (IST)

    झारखंड के गिरिडीह में हथियार के बल पर लाखों की लूट का मामला सामने आया है।

    गिरिडीह में हथियार के बल पर लाखों की लूट, फायरिंग

    संवाद सहयोगी, राजधनवार (गिरिडीह)। राजधनवार थाना क्षेत्र के राजधनवार बाजार स्थित व्यवसायी विजय मोदी के आवास में घुसकर रविवार रात करीब नौ बजे अपराधियों ने लाखों की संपत्ति लूट ली। इस दौरान दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विजय मोदी विनीता ड्रेसेस के मालिक बताए गए। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक अपराधी भाग चुके थे। पुलिस ने अपराधियों की तलाश में कई जगहों पर छापेमारी की लेकिन सफलता नहीं मिली। बदमाशों की संख्या चार बताई जाती है। बताया गया कि चार लोगों ने रात में मोदी के सिनेमा रोड स्थित आवास का दरवाजा खुलवाया।

    दरवाजा खुलते ही तीन अपराधी घर में घुस गए। फिर घर की महिलाओं को हथियार के दम पर कब्जे में कर लिया। अलमारी की चाबी नहीं देने पर महिलाओं से मारपीट की गई। इस दौरान बदमाशों ने करीब 15 भर सोने व 250 ग्राम चांदी के आभूषण, 30 हजार रुपये और चार कीमती मोबाइल लूट लिए। लूटपाट के दौरान अपराधियों ने फायरिंग भी की।

    यह भी पढ़ेंः शराब के लिए पैसे नहीं देने पर बेटे ने बाप को मार डाला

    यह भी पढ़ेंः खूंटी में वार्ड सदस्य व उसके भाई की हत्या, गांव के किनारे मिले शव


     

    comedy show banner
    comedy show banner