पत्नी की हत्या कर पति ने बेटी संग की मारपीट, गुस्से में तमतमा कर घर से बाहर निकला, फिर खुद दे दी जान
भद्दु हेंब्रम अकसर अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था। घटना वाले दिन पत्नी की पिटाई के दौरान उसके सिर पर गहरी चोट लग गई और उसने दम तोड़ दिया। इसके बाद भद्दु भी घर से निकल गया और बाद में उसका भी शव बरामद किया गया।

जागरण संवाददाता, गिरिडीह। गांडेय थाना क्षेत्र के झरघट्टा में पत्नी बहामुनि की हत्या के बाद पति भद्दु हेंब्रम की संदेहास्पद स्थिति में घर से दो सौ मीटर दूर उसरी पुल के नीचे शव बरामद हुआ है। अल सुबह दोनों शव अलग-अलग मिलने की सूचना पर स्थानीय लोग जुटे और घटना की जानकारी गांडेय थाना की पुलिस को दी। गांडेय थाना प्रभारी हसनैन अंसारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे व जांच पड़ताल में जुट गए।
पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
गिरिडीह सदर के एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह व महतोडीह पिकेट पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने जांच के बाद दोनों शवों को जब्त करते हुए पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया।
पति की मानसिक स्थिति ठीक न होने की बात आई सामने
प्रारंभिक जांच में पति भद्दु की मानसिक स्थिति खराब होने की बात सामने आई है। उसकी मानसिक स्थिति कुछ दिनों से खराब चल रही थी। इसके लिए उसने ओझा- गुनी का भी सहारा लिया था। दो दिन पूर्व भी पति ने पत्नी बहा मुनि को मारकर जख्मी कर दिया था। रविवार आधी रात को भी घर मे पति ने पत्नी के साथ मारपीट की। सिर पर गहरी चोट लगने के कारण पत्नी की मौके पर पर मौत हो गई।
पत्नी को मारने के बाद भद्दु ने बेटी के साथ भी की थी मारपीट
इस दौरान उसने बचाव कर रही अपनी छोटी बेटी पार्वती के साथ भी मारपीट की। पुनः भद्दु आधी रात को घर से चला गया। पुलिस की पूछताछ में बेटी पार्वती ने इस बात की जानकारी दी। फिलहाल पुलिस भद्दु की मौत को आत्महत्या व हत्या दोनों ही बिंदुओं पर जांच कर रही है।
पति ने की थी अपने 12वें पत्नी की हत्या
इससे पहले गिरिडीह के गावां थाना क्षेत्र के जमडार अंतर्गत तारापुर गांव से एक पति के अपनी पत्नी की हत्या करने का मामला सामने आया था। हालांकि, यह उसकी पहली नहीं, बल्कि बारहवें नंबर की पत्नी थी। इस मामले में शराबी पति की पहचान रामचंद्र तूरी के रूप में हुई थी, जबकि मृत पत्नी की पहचान सावित्री देवी के रूप में की गई थी, जिसकी उसने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।