गिरिडीह के बगोदर में भयावह अग्निकांड: अगलगी की घटना में 10 दुकानें जलकर राख; विधायक ने दिया मुआवजे का आश्वासन
गिरिडीह के बगोदर में राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर आज तड़के भीषण अगलगी की घटना हो गई। इसकी चपेट में आकर फुटपाथ पर लगी करीब दस दुकानें जलकर राख हो गई हैं। घ ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, गिरिडीह। बगोदर में राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर आज तड़के अगलगी की घटना में करीब 10 फुटपाथ की दुकानें जलकर राख हो गईं। घटना से प्रभावित दुकानदारों ने लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई है। आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया है।
मौके पर मची अफरा-तफरी
तड़के दुकानों से धुआं और लपटें उठती देख भगदड़ मच गई और लोगों ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी। हालांकि धनवार से दमकल के पहुंचने से पहले ही सभी दुकानें आग में घिर चुकी थीं। घटना में एक डिजिटल स्टूडियो, एक जनरल स्टोर समेत सब्जी की दुकानों में आग लगी है। मामले की सूचना मिलने पर सैकड़ों की भीड़ मौके पर जमा हो गई।

विधायक ने दिया मुआवजे का आश्वासन
बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवारों से मिलकर उन्हें उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।
विधायक का कहना है कि गर्मी जब प्रारंभ होती है तो ऐसी घटनाएं घटनी शुरू हो जाती हैं। उन्होंने राज्य सरकार से प्रभावित दुकानदारों को मुआवजा देने की मांग की है। अभी सड़क से मलबा हटाने और बची-खुची सामग्रियों को दुकान से निकालने का काम जारी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।